Hindi, asked by ushukla1606, 10 months ago

नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में क्या द्वंद्व था?

Answers

Answered by nikitasingh79
8

नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में यह  द्वंद्व था कि वह नमक की पुड़िया को वह  कैसे ले जाएगी। सोच रही थी कि अगर इसे हाथ में ले ले और कस्टम वालों के सामने सबसे पहले इसी को रख दे? लेकिन अगर कस्टम वालों ने नहीं जाने दिया तो मजबूरी में हम छोड़ देंगे । लेकिन फिर उस वायदे का क्या होगा , जो हमने अपनी मां से किया है। जान देकर भी वायदा पूरा करना होगा। वह सोचने लगी, यदि इस  पुड़िया के कीनुओं को टोकरी में रख लिया जाए तो इन  कीनुओं के ढेर में भला इसे कौन देख पाएगा ?और अगर देख लिया? वह चिंतित होने लगी।  

दूसरे ही क्षण में सोचने लगी नहीं, फलों की टोकरियां तो आते समय भी किसी की नहीं देखी जा रही थी । हिंदुस्तान से केले तथा पाकिस्तान से कीनू सब ऐसे ही ले जा रहे थे। बस यही द्वंद्व उसके मन में चल रहा था।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

सफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया?

brainly.in/question/15411428

 

फिर पलकों से कुछ सितारे टूटकर दूधिया आँचल में समा जाते हैं।

https://brainly.in/question/15411450#

Answered by Anonymous
7

Answer:

उत्तर:- नमक की पुड़िया ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में यह द्वंद्व था कि प्यार के इस तोहफे नमक की पुड़िया को चोरी-छिपे ले जाए या कस्टम अधिकारियों को दिखाकर ले जाए।

Similar questions