नमक का दारोगा कहानी के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद हमें क्या संदेश देना चाहते है इसका उत्तर बताइये
Answers
Answer:
नमक का दारोगा: मुंशी प्रेमचंद की कहानी जब नमक का नया विभाग बना और ईश्वरप्रदत्त वस्तु के व्यवहार करने का निषेध हो गया तो लोग चोरी-छिपे इसका व्यापार करने लगे. अनेक प्रकार के छल-प्रपंचों का सूत्रपात हुआ, कोई घूस से काम निकालता था, कोई चालाकी से. अधिकारियों के पौ-बारह थे
Explanation:
please 1 like
नमक का दारोगा कहानी के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद हमें क्या संदेश देना चाहते है इसका उत्तर बताइये :
'नमक का दरोगा' कहानी के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद हमें यह संदेश देना चाहते हैं कि जीवन में ईमानदारी का बड़ा महत्व होता है। यदि हम अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाएंगे तो उसका हमें अच्छा फल अवश्य मिलेगा। ईमानदारी के पथ पर चलने पर शुरू में भले ही हमें परेशानी का सामना करना पड़े लेकिन ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने से हमें उसका फल अवश्य मिलता है। जिंदगी में ईमानदारी का बड़ा ही महत्व है।
जैसे कहानी मुंशी वंशींधर ने अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाया और भले ही उसे परेशानी का सामना करना पडा लेकिन अंत मे उसे अपनी ईमानदारी का अच्छा फल मिला।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
Know something more :
नमक का दरोगा कहानी के अंत में किसकी विजय दिखाई गई है |
https://brainly.in/question/48245265
पंडित अलोपदीन ने मुंशी वंशीधर को मैनेजर के पद पर नियुक्त किया था।
http://brainly.in/question/38666704