Hindi, asked by Sahifa417, 1 year ago

नमक का दारोगा कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है?

Answers

Answered by angel77777
22
yahi ki sachai aur imandari ki hamesha jeet hoti ha ,jhut hamesha sach ka samne gutne tek deta ha
Answered by bhatiamona
32

नमक का दारोगा - प्रेमचन्द की सामाजिक कहानी।

इसमें एक ईमानदार नमक निरीक्षक की कहानी को बताया गया है जिसने कालाबाजारी के विरुद्ध आवाज उठाई। यह वह समय था जब अंग्रेजी शिक्षा और ईसाई मत को लोग एक ही वस्तु समझते थे। जब नमक का नया विभाग बना और ईश्वरप्रदत्त वस्तु के व्यवहार करने का निषेध हो गया तो लोग चोरी-छिपे इसका व्यापार करने लगे। मुंशी वंशीधर एक ईमानदार और कर्तव्यपरायण व्यक्ति है,जो समाज  में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल  कायम करता है|

नमक का दारोगा कहानी से हमें  शिक्षा मिलती है, माध्यम से हमें संदेश मिलता है की धर्म हमेशा धन के आगे पृष्ठ प्रतीत होता है|   हमें हमेशा ईमानदारी का रास्ता अपनाना चाहिए|  

Similar questions