Hindi, asked by salvikesharwani3, 3 months ago

नमक का दरोगा कहानी के आधार पर बंशीधर और अलोपीदीन का चरित्र चित्रण कीजिए​

Answers

Answered by narharpati
0

Explanation:

Namak ka Daroga Kahani ke Aadhar per vanshidhar ke Charitra ka chitran kijiye

Answered by krishna210398
1

Answer:

नमक का दरोगा कहानी के आधार पर बंशीधर और अलोपीदीन का चरित्र चित्रण कीजिए​

Explanation:

मुंशी वंशीधर एक ईमानदार और कर्तव्यपरायण व्यक्ति है, जो समाज में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिशाल कायम करता है। पंडित अलोपीदीन दातागंज के सबसे अधिक नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर की मज़ार है। निगाह चढ़ावे और चादर पर रखनी चाहिए। उत्तर: इसका अर्थ है कि पद ऊँचा हो यह जरूरी नहीं है, लेकिन जहाँ ऊपरी आय अधिक हो उसे स्वीकार कर लेना।अमीर और इज्जतदार व्यक्ति थे। राजनीति व प्रशासन में अच्छी पकड़ की बदौलत वो अवैध कारोबार बेरोकटोक करते थे। अधिकांश अधिकारी उनके अह्सानतले दबे हुए थे।

अपनी क्रन्तिकारी लेखनी के दम पर पूरे विश्व में अपनी अमिट और अनुपम पहचान बनाने वाले कालजयी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की आज 137वीं जयंती है। मुंशी प्रेमचंद का बाहरी स्वरुप और रहन-सहन बड़ा ही साधारण था। उन्होंने अपने बारे में बड़ी विनम्रता से कहा था, 'मैं एक निर्धन अध्यापक हूँ…मेरे जीवन मैं ऐसा क्या ख़ास है जो मैं किसी से कहूं।' महान उपन्या्सकार और कहानीकार मुंशी प्रेमचन्द के असाधारण अंतर्मुखी व्यक्तित्व और अमर साहित्यिक कृतियों के बारे में उनके निधन के 81 वर्ष बाद भी ‘कफ़न’, ‘गबन’. ‘गोदान’, ‘निर्मला’, ‘ईदगाह; और ‘नमक का दरोगा’ जैसी उनकी कालजयी रचनाएं खुद बोलती हैं।

प्रेमचंद आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे अपने समय में थे। उनकी कहानियों और उपन्यासों में दर्शाई गई समस्याएं हमारे समाज में आज भी मौजूद हैं। काल्पनिक चरित्रों के चित्रण के माध्यम से हमारे समाज की जिन समस्याओं की उन्होंने अपने समय में चर्चा की, वो आज भी हमारे समाज में मौजूद हैं और हम उनसे निजात पाने के लिए अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। ‘होरी’, ‘धनिया’, 'वंशीधर' और 'पंडित अलोपीदीन' जैसे पात्र आज भी हमारे गाँवों और शहरों में मौजूद हैं। मुंशी प्रेमचन्द की एक कालजयी रचना ‘नमक का दरोगा’ का जिक्र इस ब्लॉग में विशेष रूप से कर रहा हूँ, जो मैंने बचपन से लेकर अब तक कई बार पढ़ी है

नमक का दरोगा कहानी के आधार पर बंशीधर और अलोपीदीन का चरित्र चित्रण कीजिए​

https://brainly.in/question/41222718

नमक का दरोगा कहानी के आधार पर बंशीधर का चरित्र चित्रण कीजिए​

https://brainly.in/question/33282018

#SPJ2

Similar questions