नमक का दरोगा कहानी के आधार पर वर्तमान समय की सामाजिक यथार्थ पर टिप्पणी कीजिए
Answers
Answer:
Explanation:
नमक का दरोगा कहानी का मुख्यपात्र वंशीधर हमें प्रभावित करता है। वंशीधर एक ... उनके महत्व को जानता है और उनके गुणों के आधार पर उन्हें उचित स्थान भी देता है। ... उसे आनंद चाहिए उसके लिए वह किसी के जीवन पर टीका-टिप्पणी से बाज़ नहीं आती है। देश तथा ... प्रश्न 5:'नमक का दारोगा' कहानी के कोई दो अन्य शीर्षक बताते हुए उसके आधार को भी स्पष्ट कीजिए।
नमक का दारोगा कहानी सामाजिक यथार्थ को प्रकट करती है यघपि कहानी में कहानीकार ने तत्कालीन समाज का चित्रण किया है किन्तु समकालीन समाज भी इन समस्याओं से अछूता नहीं है समकालीन समाज भी नैतिक दृष्टि से पतित एवं भ्रष्ट है सभी लोग भौतिक चकाचौंध से प्रभावित है धन के लालच में लोग निम्न दर्जे का भी कार्य करने के लिए तत्पर है नौकरी के विषय में बंसीधर कि पिता जो भी कहते थे वह समकालीन सामाजिक सत्य को प्रकट करता है आज युवक ऐसी नौकरी करना चाहता है जिसमें ऊपरी आमदनी की गुंजाइश हो इसमें उनके परिवार के लोग भी बराबर का सहयोग करते थे न्यायालयों में दृश्य चित्रण भी कटु सत्य को प्रकट करता था अब न्याय भी ढंग से प्रभावित है सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की आवाज कोई नहीं सुनता सत्य व्यक्ति झूठा और झूठा व्यक्ति सत्यवादी सिद्ध कर दिया जाता है |