नमक का दरोगा कहानी के तत्कालीन समय में कौन सी भाषा का प्राबल्य था ? (फारसी या हिन्दी )
Answers
नमक का दरोगा कहानी के तत्कालीन समय में कौन सी भाषा का प्राबल्य था ?
फारसी भाषा
नमक का दरोगा कहानी के तत्कालीन समय में फारसी भाषा का प्राबल्य था।
Explanation:
यह वह समय था जब अंग्रेजी शिक्षा और ईसाई मत को लोग एक ही वस्तु समझते थे। फारसी का प्राबल्य था।
मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी नमक का दरोगा उस युग की है जब भारत में नमक बनाने और बेचने पर कई तरह के कर तरह के कर लगा दिए गए थे , इस कारण भ्रष्ट अधिकारियों की चांदी हो गई थी नमक विभाग में काम करने वाले कर्मचारी दूसरे बड़े से बड़े विभागों की तुलना में अधिक ऊपरी कमाई कर रहे थे तो इस कहानी के माध्यम से हमें संदेश मिलता है की धर्म हमेशा धन के आगे पृष्ठ प्रतीत होता है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2379904
Premchand ki kahani namak Ka daroga kahani Ka parichay
‘नमक का दरोगा’ कहानी में तत्कालीन समय में फारसी भाषा का प्राबल्य था। इस बात का उल्लेख ‘नमक का दरोगा’ कहानी के आरंभ में ही द्वितीय अनुच्छेद में मिलता है, जो कि इस प्रकार है...
यह वह समय था जब ऍंगरेजी शिक्षा और ईसाई मत को लोग एक ही वस्तु समझते थे। फारसी का प्राबल्य था। प्रेम की कथाएँ और शृंगार रस के काव्य पढकर फारसीदाँ लोग सर्वोच्च पदों पर नियुक्त हो जाया करते थे।
‘नमक का दरोगा’ कहानी ‘मुंशी प्रेमचंद’ द्वारा लिखित एक कहानी है, जिसमें एक ईमानदार दरोगा मुंशी वंशीधर और एक भ्रष्टाचारी सेठ पंडित अलोपदीन के बीच हुए घटित हुए घटनाक्रम का ताना-बाना गुना गया है। एक बार अपना अवैध माल ईमानदार दरोगा मुंशी वंशीधर द्वारा पकड़े जाने पर पंडित लोग उसे रिश्वत देकर माल छुड़वाने का प्रयत्न करता है। लेकिन ईमानदार दरोगा मुंशी वंशीधर अपने कर्तव्य पद से डिगता नहीं है। इस कारण मुंशी वंशीधर को अपनी नौकरी तक गवांनी पड़ती है। अंत में पंडित अलोपीदीन को अपनी गलती का एहसास होता है और वह मुंशी वंशीधर की ईमानदारी से प्रभावित होकर अपने व्यापार में मैनेजर की नौकरी पर रख लेता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
नमक का दरोगा कहानी की मूल संवेदना क्या है।
https://brainly.in/question/1995335
═══════════════════════════════════════════
नमक का दरोगा कहानी में कहानी का कौन सा पात्र आपको सर्वाधिक प्रभावित करता है, और क्यों?
https://brainly.in/question/11410564
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○