Hindi, asked by angadbhai8959, 6 months ago

नमक का दरोगा कहानी में पंडित अलोपीदीन के व्यक्तित्व के कौन से दो पहलू वर्कर आते हैं लिखिए ​

Answers

Answered by bhatiamona
7

नमक का दरोगा कहानी में पंडित अलोपीदीन के व्यक्तित्व के कौन से दो पहलू उभरकर आते हैं लिखिए ​

‘नमक का दारोगा’ कहानी मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा लिखी गई है| में पंडित आलोपीदीन के व्यक्तित्व के पक्ष के दो पहलू उभरकर आते हैं। कहानी में पंडित आलोपीदीन के दो पहलू नज़र आते है| एक ईमानदारी का पर व्यापारी का| पंडित आलोपीदीन व्यापार को चलाने के लिए अच्छे और बुरे तरीकों का प्रयोग करते है| वह  एक भ्रष्ट, धूर्त, स्वार्थी व्यक्ति दिखाई देते हैं।

दूसरा पक्ष एक ऐसे व्यक्ति का है, जो ईमानदारी, आदर्श और दृढ़ चरित्र वाले लोगों का सम्मान करता है। उनके महत्व को जानता है और उनके गुणों के आधार पर उन्हें उचित स्थान भी देता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/29188770

नमक का दरोगा कहानी में पंडित अलोपीदीन के व्यक्तित्व है कौन से दो पहलू पक्ष उभर कर आते हैं लिखिए  नमक का दरोगा कहानी में पंडित अलोपीदीन के व्यक्तित्व है कौन से दो पहलू पक्ष उभर कर आते हैं लिखिए  उत्तर : ‘नमक का दारोगा’ कहानी में ​

Answered by minakshinishad70
0

............................

Attachments:
Similar questions