Psychology, asked by TheLifeRacer, 1 year ago

नमस्कार !!!

भाई बहन के बिच के प्यार को अपने शब्दो में लिखे ।

लेकिन आजकल एक फ़ैशन हो गया है , जो लड़का मिले उससे भाई बोल दो , क्या यरर भाई बहन सची में भाई बहन वाली relationship होती है ? और मैं बताता हूं जो ज्यादा शौंकीन है भाई बनाने में और भाई बहन के रिस्ते की कद्र नही है ।

उनके लिए दो शब्द अगर भाई बनाती हो तो अपने पापा की आधा property भाई के नाम करोगी ?

नही यार ये दुनिया बहुत फरेबी हो चुकी है भाई भाई कहके कब आपका गाला काट देंगी पता भी नही चलेगा ।
____________________
अपने विचार रखे !!!

I am sorry !! if someone hurted from my view . =_=


Anonymous: ..

Answers

Answered by Anonymous
59
☆Good morning friend☆

Here is your answer-------------

Friends,
I'm Deepjaya, today I m here to express my views and felt experiences on the topic of relationship between a sister and a brother.

Dosto, sbse phle main bhaii-behan ke pyar ko apne kuch labjo me smetne ki ek kosis kr rhi hu......i know iss pyara sa bandhan ko duniya ka koi word explain nhi kr payega but fir bhi main ek kosis krti hu dosto........

"♡♡ Guys, bhaii-behan ka pyar bilkul selfishness vala pyar hota h jise her kisi ne feel kiya hoga.....jiske bhi bhaii ya behan h........
Father ke bad ek ladki ko bina kisi svarth ke koi pyar krta h to vo h uska bhaii or koi bhi nhi ♡♡"

Ha ye such h ki bhaii apni behan ke liye pyar show nhi kr pata h kabhi kabhi jitna vo apni sister se krta h but sister badi expert hoti h boys se iss matter me.....
Vo khul kr apna pyar show kr pati h......

Aisa isliye hota h kyuki as we know girls are much more emotional than boys so, she is much more able to express her love towards her brother.

☆♡♡"Bhaii-behan ke pyar me ladaii, jhagda, ruthna, manana, gussa, ek dusre pe jaan cchidkna, agr hm apne bhai ya behan ko mare to koi nhi but koi or jara hath to lga ke dikhaye.......uski to bas khair nhi........"
Aisa hota h bhaii-behan ka pyar dosto♡♡☆

☆☆☆But aj kal ye relationship ek mazak bankr rah gya h.......aj koi bhi ladki kisi bhi ladke ko bhaii bol deti h.......ek fashion ke taur pr BHAII word ka use kr rhi h aj ki girls.........
Yes mere friend, Rajukumar ne bilkul such kaha h ki agr koi girl kisi boy ko bhai bolti h to kya vo apne father se uske bhaii hone ki property dilva skti h.....jo ek brother ka hk h.........."nhi bilkul bhi nhi......."
To fir ye kaisa rista........jisme itna bhi nhi kr skti h behan apne brother ke liye......

""Dosto pata h iss relationship ko bekar krne ke liye only GIRLS hi jimmedar nhi h balki boys unse phle jimmedar h""

Pata h kaise:------>
To suno.......
Aj kl girls apne apko hamare India me safe nhi feel krti h......vo aj kahi bhi jaye, unsafe feel krti h......
Vo apne ap ko secure krne ke liye kisi bhi boys ko bhaii bolti h taki kam se kam jise usne bhai bola h vo to use buri najar se nhi dekhega.......
But friends, ab iss rishte me bhi vo pavitrata dekhne ko nhi milta h.......

Kya kre aj Desh ka itna bura hal h ki aisa hona bilkul lazmi h.........
Friends, it is the demand of today's era that we have to create a safe environment for our sisters, mothers and for each girls of our India....

Thanks friends!

Anonymous: Nice answer di........
TANU81: nice
Deepsbhargav: supb Yarr Dimpy
Answered by Anonymous
52
हैलो भाई ,

भाई - बहन ये कितना प्यारा सा शब्द है । इस रिश्ते में सब होता है लड़ना - झगड़ना , रूठना और फिर प्यार से मनाना । भाई - बहन का रिश्ता होता ही कुछ खास है जिसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता ।


ये बंधन बहुत ही प्यारा होता है । भाई की छवि एक पिता के जैसी होती है । वो भाई ही होते हैं जो अपनी बहन को कभी असुरक्षित महसूस नहीं होने देते ।


बहुत - सी बातें ऐसी भी होती है जो हम अपने मम्मा - पापा से खुलकर नहीं कह पाते । उस समय भाई ही हमें समझते हैं । वो भाई ही होते हैं जो हमें मम्मा - पापा की डाँट से बचाते हैं ।


भाई - बहन का प्यार कभी कम नहीं होता । चाहे हालात कैसे भी हो । भाई - बहन मिलों से दूर होते हैं दिलों से नहीं ।

जब हम उदास होते हैं तो वो भाई ही होते हैं जो कहते हैं फिक्र मत करो मैं हूँ न । अगर पूरी दुनिया भी आपका साथ छोड़ दे तो भी आपका भाई हमेशा आपका साथ देगा ।


जहाँ एक तरफ भाई को पिता का दर्जा दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ बहन को माँ का दर्जा दिया जाता है ।

वो बहन ही होती है अपने भाई को माँ की कमी महसूस नहीं होने देती । बहन होना एक गर्व की बात होती है । जब भाई परेशान रहता है तो वो बहन ही होती है जो प्यार से अपने भाई का सर सहलाती है । बहन सिर्फ बहन नहीं होती वो हमारे हर सुख - दुख की साथी होती है । बहन की दुआ कभी खाली नहीं जाती । जब आपको कोई नहीं समझता तो बहन ज़रूर समझती है । वो हमेशा आपकी ढाल बनकर खड़ी रहती है ।



बहन उस साथी की तरह होती है जो कभी आपको किसी चीजों की कमी महसूस नहीं होने देती । माँ के बाद वही आपको सबसे ज़्यादा प्यार कर सकती है ।



भाई भले ही झगड़े अपनी बहन से पर ज़्यादा देर तक नाराज़ नहीं रह सकता अपनी बहन से । इस रिश्ते की डोर बहुत मज़बूत होती है जो कभी टूट नहीं सकती । यह रिश्ता बहुत गहरा होता है ।

भाई भले ही अपनी बहन के बाल खींचे , मज़ाक करे , परेशान करे पर वो कभी अपनी बहन की आँखों में आँसू नहीं देख सकता ।


इस रिश्ते में कोई स्वार्थ नहीं होता । ये रिश्ता सबसे गहरा होता है ।


लेकिन एक दिन ऐसा भी आता है जब बहन को घर से विदा होना पड़ता है । तब सिर्फ प्यार ही रह जाता है इस रिश्ते में । एक भाई को बहुत हिम्मत चाहिए अपने आँसू को छिपाकर खुशी से अपनी बहन को विदा करने के लिए । ये जीवन का सबसे कठिन चढ़ाव होता है ।

इसके बावजूद भाई - बहन का प्यार कभी कम नहीं होता । वे लोग बहुत खुशकिस्मत होते हैं जिनके भाई - बहन होते हैं ।


♠अब आपके सवाल की तरफ

➡ मानती हूँ आजकल हर जगह भाई - बहन का प्यार देखने को नहीं मिलता लेकिन सब एक जैसे नहीं होते है । हम बचपन से शपथ लेते आ रहे हैं कि इस देश के सभी भारतवासी मेरे भाई - बहन हैं तो क्या हमारा हक नहीं है क्या भाई कहने का । जो हमारी रक्षा के लिए बॉडर के पास अपनी जान देने को तैयार हैं क्या हम उन्हें भाई नहीं कह सकते ।


रहा सवाल प्रोपर्टी का तो एक भाई पूरी जान लगा देते हैं अपनी बहनों की खुशी के लिए । उसकी शादी में कोई कसर नहीं छोड़ते । इसलिए हमें भी अपनी प्रोपर्टी का आधा हिस्से
भाई के नाम करने में संकोच नहीं होना चाहिए ।





अंत में आप सभी भाईयों से यही कहना चाहूँगी की हर लड़की की इज्ज़त करो जिस दिन आपने ऐसा कर दिया उस दिन आपकी बहनें खुद ही सुरक्षित हो जाएँगी ।


हमेशा अपने भाई - बहनों से बहुत प्यार दीजिए । हर हालात में सहारे के साथ उनका साथ भी दीजिए ।



अगर मेरी बातों का किसी को बुरा लगा हो तो माफी चाहूँगी ।



 -  -  -  -  -  -  -  -  -  -




Anonymous: itni taarif mt kro sistah rulaogi kya thank u so much
Anonymous: ☺☺☺
Anonymous: Meri sweeto ka koi jawaab nahi
Anonymous: Woh best hai !
Anonymous: Aur uske answers bhi ☺☺☺
Anonymous: ☺☺☺
TANU81: nice
Anonymous: Thanks
Similar questions