Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

नमस्कार मित्रों,
___________

❣ “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना मैं क्या आपको लगता है कोई परिवर्तन आया है l

[ अपने उत्तर पर प्रभाव डालते हुए कारण भी बताइए ]

शब्द सीमा – १०००+

उत्तर हिंदी में तथा सार्थक होना चाहिए l
☺☺☺
_______________

धन्यवाद !!!



Attachments:

priya15032006: good
sachinsinghrajput68: friends
priya15032006: no
priya15032006: ooo
sachinsinghrajput68: plz friends
sachinsinghrajput68: kuch mat
sachinsinghrajput68: not sure
sachinsinghrajput68: friends
Ramangill131: very nice sooo gooodddd

Answers

Answered by Anonymous
115
नमस्कार मित्र।
_________

❤ यह प्रश्न पूछने के लिए धन्यवाद ❤
_________

⇒भगवान ने सब को एक समान बनाया था। आदमी और औरत समान थे। यह तो हमारी मानव जाती है जिसने अधिकारों के बंटवारे कर दिए और यहां से भेदभाव की शुरुआत हुई।

⇒हमारा जो देश है भारत वह हमेशा से अपनी संस्कृति और विचारों के कारण पूरे विश्व में हमेशा प्रसिद्ध रहा है। परंतु ऐसे नेक विचारों वाले देश में आज अनेक बुराइयां भी देखी जा सकती हैं। आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। परंतु पहले ऐसा नहीं था। हमारे देश में पहले बेटियों के साथ बहुत अन्याय किया जाता था। आज भी लड़कों और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है। लोग आज भी यह मानने को तैयार नहीं कि यह दोनों एक समान ही है।

⇒इन्हीं सब शर्मनाक घटनाओं और प्रथाओं को बंद करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" को हमारे देश में हरियाणा में शुरू किया था। इस योजना को लिंग असमानता को रोकने के लिए काम में लाया गया था। उस समय तो हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी कहा था कि हम भारतीयों को घर में कन्या के जन्म को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और हमारी बच्चियों पर गर्व करना चाहिए। लोग कहीं हद तक इस बात को समझ गए हैं परंतु आज भी यह बात कुछ लोगों के पल्ले नहीं पड़ी।

⇒अगर हम खुद ही देखें तो हमारे देश में आज लड़कियों की संख्या लड़कों के मुताबिक बहुत ही ज्यादा कम है और यह चीज आगे चलकर हमारे देश के लिए एक बड़ा संकट बन सकती है। यह सब होता क्यों है क्योंकि आज भी कुछ लोग यह नहीं समझ पाए बेटियां बोझ नहीं है। कई लोग तो आज भी बेटियों के पैदा होने पर उसे अशुभ मानते हैं और भ्रूण हत्या हम को अंजाम देते। मुझे तो यह सब सोच कर भी शर्म आती है। क्या यही इंसानियत है!

⇒मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या लड़की होना गुनाह है!? आज भी हम क्यों नहीं समझ पा रहे कि ऐसी सोच रखने की वजह से हम अपने देश को पीछे धकेल दिए जा रहे हैं। मैंने कहीं बार देखा है, लोग बाहर जाकर मंदिरों में देवियों की पूजा करते हैं, और खुद ही घर पर उन पर अत्याचार करते हैं। मैं तो यह सोचता हूं कि यह लोग अपनी इन शर्मनाक हरकतों के बाद अपने आने वाली पीढ़ियों को क्या सिखाएंगे वही भेदभाव!

⇒आजकल आए दिन हमें लड़कियों पर शारीरिक या मानसिक अत्याचार, भ्रूण हत्या, या फिर दहेज की प्रथा, बलात्कार, अशिक्षा, लिंग भेदभाव ,यह सब शर्मनाक खबरें सुनने को मिलती है। यह सब शर्मनाक खबरें एक प्रकार से हमारे देश को पीछे धकेल देती है।

⇒बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लड़कियों को समान अधिकार देने का उन्हें सब शिक्षित करने का और लड़कियों के हर सपने को साकार करने का संकल्प लेती है। मैं यह नहीं कहता हूं कि इस योजना मैं पूरी तरह से अपना काम कर दिया है परंतु मुझे लगता है कि इस योजना ने महिलाओं के जीवन में बहुत से बदलाव लाए हैं।

⇒ यो योजना महिलाओं की प्रगति का कारण बनी है। हम यह देख सकते हैं कि आजकल बेटियां और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। वह लड़कों को हर क्षेत्र में कड़ी टक्कर दे रही है, चाहे वह सामाजिक, राजनीतिक या कोई और क्षेत्र हो। महिलाएं सब में आगे हैं और सबसे बड़ी बात वह आत्म निर्भर है।

⇒बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक ऐसा अभियान है, जिसे लोगों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह गंभीरता का मुद्दा है। महिलाओं की सुरक्षा यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है परंतु पूरे देश को एकजुट होकर इस समस्या को कम करने और पूरी तरह मिटा देने के लिए काम करना चाहिए क्योंकि महिलाएं वह बेटियां भगवान की वह देन है जो पूरे विश्व के निर्माण की शक्ति रखती है। बेटी नहीं तो संसार नहीं।
________

➠ यदि मेरे विचारों से किसी को हानि पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहता हूं।
________

✨ "बेटा अंश है तो बेटी वंश है,

बेटा आन है तो बेटी शान है।" ✨
________

✪ बी ब्रेनली ✪
Attachments:

FuturePoet: very very very very very very very very very very very very very NICE
FuturePoet: LOVED IT NICE ANSWER
FuturePoet: :-))
cutegirl60: can u follow me
Anonymous: yes friends bro
Anonymous: keya bat ha beautiful girl
FuturePoet: No MORE COMMENT ( Comment section is only for discussing problem related to question or appreciate the answer )
Anonymous: thank uh @brainlestuser dii :)
cutegirl60: hmmm
Answered by BrainlyQueen01
115
नमस्ते मित्र!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इस प्रश्न को उठाने के लिए:-

_____________________________

✳ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ✳
_____________________________

❀ आज के इस दौर मैं बेटियों को एक श्राप के रूप में देखा जाता है , पर वह यह क्यों नहीं समझते हैं कि यह दुनिया भगवान ने बनाई है और भगवान ने बनाई है सब लोग एक बराबर बनाया हैं हमें कभी भी लड़का और लड़की में भेदभाव नहीं करना चाहिए | क्या यही क्या यही हमारी संस्कृति है ? हमारे देश की विभिन्न संस्कृति के बारे में पूरे विश्व में चर्चा होती है लेकिन क्या यही हमारी संस्कृति है कि हम बेटियों और बेटों के बीच में भेदभाव करें|

❀ हमारे हमारे इसी सोच और इसी भेदभाव को बदलने के लिए माननीय नरेंद्र मोदी जी ने बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लागू किया न जाने कितने बेटियों को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है |

❀आज बेटियों को बचाने के लिए ना जाने कितनी योजनाएं लागू किए जा रहे हैं लेकिन क्या यह लोगों की समझ में आ रही है|

❀हमारे देश को आजाद हुए कितने साल हो गए लेकिन आज भी हमारे देश की बेटियां आजाद नहीं है | माननीय नरेंद्र मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को समर्थन देने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को प्रस्तुत किया |

❀ हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री ने बेटियों की रक्षा और उनकी पढाई के लिए यानी की उनकी जन्म और जीवन की रक्षा करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को प्रक्षेपित किया गया है|

__________________________

✳आइए इस योजना के फायदे के बारे में जानते हैं ✳
__________________________

➡ इस योजना से बेटियों की शादी के लिए भी आर्थिक सहाय उपलब्ध होगी|

➡ इस योजना के तहत बेटियों को पढाई के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा |

➡ इस योजना की वजह से लड़के और लडकियों के बिच का भेदभाव कम होने लगेगा|

➡ इस योजना के तहत लडकिओ की उम्र 10 साल हो तब तक इस योजना का लाभ मिल सकता है| इसके अलावा 1 वर्ष तक इस योजना का लाभ ले सकते है|

_______________________
_______________________

प्रश्न पूछने के लिए आपका फिर से धन्यवाद!

आशा है आप मेरे उत्तर से सहमत होंगी |

☺☺☺
Attachments:

Anonymous: guys please stop now
DaIncredible: amazing answer :heart_eyes:
Noah11: please stop
FuturePoet: NO MORE COMMENTS
Similar questions