नमस्कार मित्रों ☺️☺️☺️☺️☺️
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
मधुर वाणी का महत्व इस विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लेखिये
नीचे दिए गए संकेतो की सहायता लेकर अनुच्छेद लिखिए
⭐मधुर वाणी के लाभ
⭐ मधुर वाणी औषधि समान
⭐ आत्मिक सुख
⭐ समाज में मेल जोल
⭐ प्रशंसा का पात्र
quality answer required please friends no spam
the best and the most helpful will be marked as brainliest ✌️✌️⭐☺️✌️
Answers
समाज में हमें बोलने का पूरा अधिकार है
हमारी वाणी जितनी मधुर होगी हम उतनी ही लोकप्रिय होंगे
वाणी की मधुरता हमें अनेक रूप से अनेक तरह से लाभ मिल सकते हैं जैसे कटु वचन बोलने से किसी को गुस्सा आता है वहीं पर अगर हम मधुर वाणी बोले तो दूसरों को प्रसन्न चित्त कर देती है मधुर वाणी के अनगिनत लाभ है कोई झगड़ा करे कोई गुस्सा हो मधुर वाणी एक औषधि के समान प्रतीत होती है या अपना कार्य करती है
कटु वचन से हम सदैव दूसरों को व्यतीत या दुखी कर देते हैं लेकिन यदि हम मधुर वाणी से उनको प्रसन्न करें उस जैसा आत्मिक सुख हमें कहा प्राप्त होगा
मधुर वाणी से हम लोगों से समाज में मेलजोल बढ़ा सकते हैं
क्योंकि मधुर वाणी से हम दिल के द्वार खोल सकते हैं क्योंकि मधुर वाणी ही उसकी चाबी है इसीलिए जितनी मधुर वाणी का प्रयोग हम करेंगे उतना ही शब्द समाज में हम लोकप्रिय या प्रशंसा के पात्र रहेंगे
मधुर वाणी का पारिवारिक एवं व्यापारिक जीवन में बहुत महत्व है इसलिए कहा गया है -
"ऐसी वाणी बोलिए , मन का आपा खोये। औरन को शीतल करे , आपहु शीतल होये।।"
अर्थात हमें इतनी मधुर वाणी बोलनी चाहिए , जो सबके मन उमंग से भरदे। ऐसी वाणी बोलनी चाहिए जो सबको और खुद को शीतल करदे।
धन्यवाद!!!!!!
Answer -
हर व्यक्ति को बोलने का अधिकार है। हमारी वाणी जितनी मधुर होगी हम उतने ही सबके प्रिय होंगे। वाणी की मधुरता दिल के द्वार खोलने की चाबी है। कटु वाणी दूसरों को क्रोधित करती है परन्तु मधुर वाणी दूसरों को प्रसन्न करती है
किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए व्यक्ति के व्यक्तित्व की निर्णायक भूमिका होती है, व्यक्तित्व विकास के लिए भाषा का महत्त्व तो है ही, परन्तु इसके साथ-साथ वाणी की मधुरता भी उतनी ही आवश्यक है। यह वाणी ही हैं जिससे किसी भी मनुष्य के स्वाभाव का अंदाज़ा होता है। चेहरे से अक्सर जो लोग सौम्य अथवा आक्रामक दिखाई देते हैं, असल ज़िन्दगी में उनका स्वभाव कुछ और ही होता है। कहने का तात्पर्य यह है कि बातचीत के लहज़े से ही व्यक्तित्व का सही अंदाजा लगाया जा सकता है।