Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

नमस्कार मित्रों.....!!

☞ प्रश्न 6.) क्या आप मेरे इस प्रश्न में मेंरी मदद करेंगे-:
☆ मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करो |

1.) दाल में काला होना
2.) नानी याद आना
3.) घी के दिए जलाना
4.) अंगूठा दिखाना
5.) कान भरना
6.) छक्के छूटना
7.) कोल्हू का बैल
8.) आकाश पाताल एक करना

धन्यवाद......⭐⭐
➡आशा करती हूं कि आप मेरे इस प्रश्न का सही उत्तर देंगे | ✔

Answers

Answered by Shreya2001
3
✔ यहाँ आपका जवाब है ✔

_______________________________

• दाल में काला होना - गड़बड़ होना।
वे दोनों छिपकर कुछ बातें क्र रहे हैं जरुर दाल में कुछ काला है ।

• नानी याद आना - कठिनाई मेँ पड़ना/घबरा जाना।
जब पुलिस ने चोर को पकड़ लिया तो चोर को नानी याद आ गई होगी ।

• घी के दिये जलाना - बहुत खुशियाँ मनाना।
श्री रामचन्द्र जी ने जब अयोध्या में प्रवेश किया तो जनता ने घी के दिए जलाकर उनका स्वागत किया ।

• अँगूठा दिखाना - निराश करना या तिरस्कारपूर्वक मना करना।
मैंने राधिका से कुछ पैसे मांगे तो उसने मुझे अंगूठा दिखा दिया ।

• कान भरना - चुगली करना।
तुम्हे क्या हुआ है तुम सब के कान भरते फिरते हो |

• छक्के छुटना - बुरी तरह हारना |
अंग्रेजी का प्रश्न पत्र इतना कठिन आया था कि अच्छे-अच्छे विद्यार्थियों के छक्के छूट गए ।

• कोल्हू का बैल - कड़ी मेहनत करते रहने वाला।
जब से राहुल के उपर गृहस्थी का भर पड़ा है , तब से वह कोल्हू का बैल बन गया है ।

• आकाश–पाताल एक करना - कठिन प्रयत्न करना।
तुम्हे बड़ा आदमी बनाने के लिए तुम्हारे भाई ने आकाश पाताल एक कर दिया था।

❇ आशा है कि यह आपकी मदद करेगा ❇

⭐ धन्यवाद ⭐

Anonymous: Nice answer.....! you deserve to be brainliest....☺
Anonymous: Thank you for answering my question sis....!
Shreya2001: Thanks to you for brainliest
Anonymous: ^_^
Shreya2001: U r most welcome
Similar questions