Hindi, asked by yash87232, 8 months ago

नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग, जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद।
जय हिंद, जय हिंद।
रास्ते पे चलूँगा न डर-डर के,
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के।
मंजिल से पहले ना लूँगा कहीं दम ।
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम।
दाहिने बाएँ दाहिने बाएँ, थम !
धूप में पसीना मैं बहाऊँगा जहाँ
हरे-भरे खेत लहराएँगे वहाँ।
धरती पे फ़ाके न पाएँगे जनम,
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम।
नया है जमाना मेरी नई है डगर,
देश को बनाऊँगा मशीनों का नगर।
भारत किसी से रहेगा नहीं कम,
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम।

Answers

Answered by harshraut2004
1

Answer:

What to do friend....plz....tell clearly???

Explanation:

If there are some questions related to this poem give me i will solve it for you

Similar questions