Hindi, asked by sarthakbadola1654, 7 months ago

Nana Sahab k khire khane ka tarika kis trh alag tha​

Answers

Answered by illegalweapon08
8

 \huge \pink{answer}

नवाब साहेब दूसरों के सामने साधारण सा खाद्य पदार्थ खीरा खाना नहीं चाहते थे |इसीलिए उन्होंने खीरे को किसी कीमती वस्तु की तरह तैयार किया |उस लजीज खीरे को देखकर ंलेखक के मुंह से पानी आ गया था |अब नवाब साहब की इज्जत का सवाल था इसलिए उन्होंने खीरे की मांग को उठाया नाक तक ले जा कर सूंघा|खीरे की महक से उनके मुंह में पानी आ गया |उन्होंने उस पानी को गटका और खीरे की फांक को खिड़की से बाहर फेंक दिया |इस तरह उन्होंने सारा खीरा बाहर फेंक दिया |सारा खिरा फेंक कर लेखक को गर्व से देखा |उनके चेहरे से ऐसा लग रहा था जैसे वह लेखक से कह रहे हो कि नवाबों के खीरा खाने का यह खानदानी रईसी ही तरीका है |

Similar questions