India Languages, asked by Negijanki6553, 10 months ago

नन्दिनी कस्य गौ: आसीत्?
(i) वशिष्ठस्य
(ii) अजरय
(iii) दिलीपस्य
(iv) कालिदासस्य

Answers

Answered by coolthakursaini36
1

नन्दिनी कस्य गौ: आसीत्?

(i) वशिष्ठस्य

(ii) अजरय

(iii) दिलीपस्य

(iv) कालिदासस्य

उत्तरम्-> (iii) दिलीपस्य|

व्याख्या -> महाकवि कालिदास द्वारा विरचित रघुवंशम की कथा को उन्होंने 19 वर्गों में बांटा है जिसमें रघुवंश के सभी राजाओं का वर्णन किया गया है।

गाय नंदनी राजा दिलीप की थी तथा राजा दिलीप गाय की सेवा किया करते थे।गाय नंदनी कामधेनु का ही प्रतिरूप थी वह हर इच्छा पूरी कर देती थी।कवि कालिदास ने रघुवंश के प्रतापी राजाओं का वर्णन किया है उनकी राजकाज चलाने तथा धर्म के प्रति उनकी आदर और निष्ठा का सुंदर चित्रण किया है।

Similar questions