ननम्न लिखखत वाक्यों में कारकों के भेद लिखखए ।
1. भौंरा फूिों पर मंडरा रहा है । ..............................................
2. भूखे को भोजन दो । ..............................................
3. पुनीत बात कर रहा है । …………………………………….
4. करीना की पुस्तक फट गई । .............................................
5. रजनी पेंलसि से धचत्र बनाती है । ............................................
6. उस कमरे में कोई है । ...........................................
7. आकाश में तारे हैं ।
Answers
Answer:
कर्म कारक की परिभाषा
वह वस्तु या व्यक्ति जिस पर वाक्य में की गयी क्रिया का प्रभाव पड़ता है वह कर्म कहलाता है।
कर्म कारक का विभक्ति चिन्ह ‘को’ होता है।
कर्म कारक के उदाहरण :
सीता ने गीता को बुलाया।
ऊपर दिए गए वाक्य में जैसा कि आपने देखा को शब्द का प्रयोग हो रहा है। यह कर्म कारक का विभक्ति चिन्ह है।
इससे हमें यह पता चलता है कि वाक्य में कि गयी क्रिया का असर गीता पर पड़ रहा है। अतः गीता कर्म कहलाएगी। अतएव यह उदाहरण कर्म कारक के अंतर्गत आयेगा।
मम्मी ने बालक को समझाया।
जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हिं की को विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है।
इस से हमें कर्म का अर्थात वह व्यक्ति जिस पर क्रिया का प्रभाव का पता चल रहा है। यहाँ पर बालक कर्म कहलायेगा। अतः यह उदाहरण कर्म कारक के अंतर्गत आयेग।
बड़े लोगों को सम्मान देना चाहिए।
ऊपर दिए गए वाक्य में आप देख सकते हैं कि को विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है।
यह चिन्ह हमें बताता है की वाक्य में कि गयी क्रिया का असर किस व्यक्ति या वस्तु पर पड़ रहा है। यहाँ कर्म बड़े लोग हैं। अतएव ये उदाहरण कर्म कारक के अंतर्गत आएगा।
राम ने रावण को मारा।
जैसा कि आप ऊपर दिए गए वाक्य में देख सकते हैं की मारने की क्रिया कि जा रही है।
इस क्रिया का असर रावण पर पड़ रहा है।अतः रावण कर्म कहलायेगा। इस वाक्य में को विभक्ति चिन्ह का भी प्रयोग किया गया है। अतः ये उदाहरण कर्म कारक के अंतर्गत आएगा।
कर्म कारक के कुछ अन्य उदाहरण :
गोपाल ने राधा को बुलाया।
रामू ने घोड़े को पानी पिलाया।
माँ ने बच्चे को खाना खिलाया।
मेरे दोस्त ने कुत्तों को भगाया।
अध्यापक छात्रों को पीटता है।
ऊपर दिए गए सभी वाक्यों में को विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है। अतः ये सभी उदाहरण कर्म कारक के अंतर्गत आएंगे।
इस लेख के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
THANKS!!!!?????............