Hindi, asked by bujji7672, 1 month ago

ननम्न विषयों पर ननबिंध ललखें( शब्द सीमा 250 शब्द )क – कोरोना का बिगड़ता स्वरुप और िचाव के उपाय

Answers

Answered by anushkan477
1

Explanation:

कोरोना टिप्स: महामारी से बचना है तो इन बातों का रखें ख्याल

24 अप्रैल 2020

अपडेटेड 28 नवंबर 2020

कोरोना वायरस

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

कोरोना वायरस की वजह से हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं. ना केवल हमारे निजी जीवन पर बल्कि हमारे रिश्तों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है.

लेकिन महामारी के इस दौर में हम ख़ुद और अपनो को कैसे बचाएं और कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए तमाम तरह की जानकारी, सुझाव और सलाह मौजूद हैं.

लेकिन क्या हर सलाह आपके लिए फ़ायदे की है? ज़रूरी नहीं.

ये कुछ ऐसे टिप्स हैं, जो आपके लिए फ़ायदे के साबित हो सकते हैं.

विज्ञापन

हाथ साफ़ रखना

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

मैं ख़ुद को कैसे सुरक्षित रखूं?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, कोरोना वायरस से ख़ुद को सुरक्षित रखने का सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण उपाय है कि हम सफ़ाई से रहें. साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखना सबसे ज़रूरी है.

छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें

और ये भी पढ़ें

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

कोरोना

कोरोना: एसी और बंद कमरे को लेकर वैज्ञानिकों की नई चेतावनी

म्यूकर

ब्लैक फंगस: कोरोना के मरीजों में जानलेवा बन रहा काले फफूंद का संक्रमण

मास्क

कोरोनाः घर में मास्क लगाने से बच सकते हैं वायरस से?

समाप्त

अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें. समय-समय पर साबुन और पानी से हाथ धोएं. या आप चाहें तो एक अल्कोहॉल बेस्ड सैनेटाइज़र भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सैनेटाइज़र को हाथों पर अच्छी तरह लगाएं. इससे अगर आप के हाथ पर वायरस मौजूद हुआ भी तो समाप्त हो जाएगा.

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार कब ख़त्म होगा और किन मरीज़ों को सबसे पहले मिलेगी?

अपनी आंखों को छूने से बचें, नाक और मुंह पर भी हाथ लगाने से बचें. हम अपने हाथ से कई सतहों को छूते हैं और इस दौरान संभव है कि हमारे हाथ में वायरस चिपक जाए. अगर हम उसी अवस्था में अपने नाक, मुंह और आंख को छूते हैं तो वायरस के शरीर में प्रवेश की आशंका बढ़ जाती है.

कोरोना वायरस

Attachments:
Similar questions