Hindi, asked by vyaminivyamini1, 4 months ago

ननम्नललखखत वाक्र्ों के अथय के आधार पर भेद ललखखए :

क) आि सोमवार है

ख) वह पढना नहीं िानती |​

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए वाक्यों में अर्थ के आधार पर भेद इस प्रकार है...

(क) आज सोमवार है।

➲ विधानवाचक वाक्य

(ख) वह पढ़ना नही जानती।

➲ निषेधवाचक वाक्य

✎... विधानवाचक वाक्य में किसी सूचना को देने या प्राप्त होने का बोध होता है, पहले वाक्य में किसी सूचना का प्राप्त होने का बोध हो रहा है, इसलिये ये एक विधानवाचक वाक्य है।

निषेधवाचक वाक्य में किसी कार्य का न होने का बोध होता है, अर्थात कार्य का निषेधात्मक या नकारात्मक रूप प्रकट होता है।

अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं...  

  • विधानवाचक वाक्य  
  • प्रश्नवाचक वाक्य  
  • निषेधवाचक वाक्य  
  • संदेहवाचक वाक्य  
  • इच्छावाचक वाक्य  
  • विस्मायादिवाचक वाक्य  
  • आज्ञावाचक वाक्य  
  • संकेतवाचक वाक्य  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

यह पत्र आज ही लेटर बॉक्स में डाल देना अर्थ के आधार पर भेद लिखिए

https://brainly.in/question/25985633

'मैं थोड़े ही उससे बात करना चाहता हूं' अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताइए।  

https://brainly.in/question/24761201  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by XxBrainlyMasterxX
0

● आज सोमवार है विधानवाचक वाक्य है.

● वह पढ़ना नहीं जानती निषेधवाचक वाक्य है.

Similar questions