Hindi, asked by binumskumar, 4 months ago

ननम्ननिनखत समस्त पदों का नवग्रह कर समास का नाम निनखए।
(क) मगृनर्नी _______ __________

(ख) लाल मिर्च​

Answers

Answered by Anonymous
26

Explanation:

मिर्च, कपास के बाद खरगौन जिले की सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसल है। साल दर साल जिले में मिर्च की खेती का क्षेत्र और उत्पादन बढ़ रहा है। सबसे बड़ी मिर्च मंडियों मे से एक मिर्च मंडी यहां खरगौन जिले के बेड़िया में सनावद के पास स्थित है।

मिर्च भारत की प्रमुख मसाला फसल है। इसका उपयोग हरी एवं लाल दोनों अवस्थाओं में उपयोग किया जाता है। मिर्च में तीखापन इसमें पाये जाने अवयव कैप्सेसिन के कारण होता है मिर्च का उपयोग मसाला, चटनी, अचार एवं सॉस बनाने में किया जाता है। मिर्च से प्राप्त कैप्सेसिन एवं ओलियोरेसिन का उपयोग विभिन्न उद्योगों में किया जाता है। भारत विश्व में मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता एवं निर्यातक देश है। किसान भाई मिर्च की खेती से औसतन 1 से 1.5 लाख रुपये प्रति एकर शुद्ध लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

जलवायु – मिर्च की खेती के लिये आर्द्र उष्ण

Similar questions