Hindi, asked by AakashShende, 5 months ago

ननराला जी ने ‘उत्साह’ कववता में बादलों के गरजने का आह्वान क्यों ककया है ?​

Answers

Answered by Anonymous
6

\huge\pink{\mathfrak{answer}}

कवि ने बादल से फुहार, रिमझिम या बरसने के लिए नहीं कहता बल्कि 'गरजने' के लिए कहा है; क्योंकि कवि बादलों को क्रांति का सूत्रधार मानता है। ... कवि ऐसी ही गति, ऐसी ही भावना और शक्ति चाहता है। बादल का गरजना लोगों के मन में उत्साह भर देता है। इसलिए कविता का शीर्षक उत्साह रखा गया है।

Answered by tanish6660
0

Explanation:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

भासुरकः कूपमध्ये आत्मनः प्रतिबिम्ब दृष्टवा सिंहनादम् अकरोत् । प्रतिशब्देन तस्य नादः द्विगुणः अभवत् । तं शत्रुम् कूपमध्ये मत्वा भासुरकः आत्मनं तस्मिन् निक्षिप्य प्राणान् अत्यजत् । तत्पश्चात् सर्वे जीवाः सुखेन तस्मिन् वने अवसन् । अतः सत्यमेव हि उच्यते- " बुद्धिर्यस्य बलं तस्य । प्रश्न 1 " बुद्धिर्यस्य बलं तस्य ” अस्य पदस्य अर्थ लिखत ।

प्रश्न 2 सर्वे जीवाः कदा सुखेन अवसन् ?

प्रश्न 3 भासुरकः किम् दृष्ट्वा सिंहनादम् अकरोत् ?

प्रश्न 4 प्रतिशब्देन कस्य नादः द्विगुणः अभवत् ? निम्न प्रश्नान् निर्देशानुसारं लिखत ।

प्रश्न 5 सः _________ मया सह गमिष्यति । ( उचित अव्यय से रिक्त स्थान भरें )

प्रश्न 6 भृत्यः मूर्खः आसीत् । ( द्विवचन में बदलें )

प्रश्न 7 अहम् पठितुम् गच्छामि । ( विधिलिंग लकार में बदलें )

प्रश्न 8 नेष्यामः लवणं वयम् । ( उचित कम में लिखिए )

प्रश्न 9 निम्न पदों का पदपरिचय लिखिए । ( क ) मंजूषायाम्

( ख ) शशकान्

प्रश्न 10 निम्न प्रश्नों के उत्तर संस्कृत भाषा में लिखिए ।

( क ) शशकः मार्गेकिम् अपश्यत् ?

( ख ) भृत्यः पात्रं केन बद्ध्वा कर्षति ?

प्रश्न 11 निम्न पंक्तियों का अर्थ लिखिए । कविकोकिल वाल्मीकि - विरचिता रामायण रमणीयकथा । अतीव सरला मधुरमंजुला नैव क्लिष्टा न च कठिना ।।

प्रश्न 12 लता शब्द को द्वितीया , तृतीया और चतुर्थी विभक्ति में लिखिए

प्रश्न 13 मूर्खः भुत्यः कहानी को हिन्दी भाषा में लिखिए

Similar questions