Hindi, asked by vathsak176, 11 months ago

Nanha sangeetkar kahani ka uddesya

Answers

Answered by sharmaneeyara8080
3

Answer:

उपन्यासकार और लघु कथाकार हेनरिख सेन्केविच का जन्म एक कुलीन परिवार में पोलैंड में 'वोला ऑकरेजेस्का' नामक स्थान में हुआ था. पोलैंड उन दिनों रूसी आधिपत्य में था. आर्थिक परेशानियों के चलते उनका परिवार वारसा में रहने लगा. वहीं वारसा विश्वविद्यालय में सेन्केविच ने शिक्षा प्राप्त की. छात्र जीवन में ही वे अखबारों में लिखने लगे थे. पैसे की तंगी के चलते हेनरिख को पढ़ाई बीच में छोड़ कर स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जीविका चलानी पड़ी. 1863 में पोलंड में राज्यक्रांति के दौरान उनका परिवार रूस चला गया.

हेनरिख सेन्केविच के मन मे दुनिया भर की यात्रा करने की तीव्र इच्छा थी इसलिए एक जगह पर टिकने की बजाय वे जिप्सी शैली का जीवन जीते, कमाते-खाते एक देश से दूसरे देश भटकते रहे. वे अफीका में रहे. अपने प्रसिद्ध उपन्यास "को वेडिस " को लिखने के लिए वे इटली गये. "को वेडिस" उनका एक बहुचर्चित ऐतिहासिक उपन्यास है. इसमें पहली सदी के रोमन साम्राज्य में सम्राट नीरो के निरकुंश शासनकाल में ईसाइयों पर हुए उत्पीड़न की कथा है, लेकिन इसे प्रतीकात्मक रूप से आधुनिक युग में पोल जनता के दमन और उनके प्रतिराध की कथा के रूप में भी पढ़ा जा सकता है. "को वेडिस " की कथा जो मनुष्य की आस्था और विश्वास को रेखांकित करती है, आधुनिक युग की एक अत्यंत सफल रचना मानी जाती है. सेन्केविच की तुलना तोलस्ताय से की गयी है.

Explanation:

i hope it will help

plzzz mark me as brainlist....

Similar questions