nani ji ko birthday wish ka letter in Hindi mein likhna hai mujhe confusion please
Answers
राजेश कुमार
नयी कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक: 5.5.20
प्रिय सुरेश,
आशा है तुम वहां सकुशल होगे। मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। दो दिन बाद तुम्हारा जन्म दिन है। इस वर्ष तुम अपना जन्म दिन किस प्रकार मानोगे? क्या तुम उस दिन अपने दोस्तों को बर्थडे पार्टी में बुलाओगे। मैं भी अगर भोपाल में होता तो तुम्हारी पार्टी में जरुर आता।
आशा है तुम्हें अपने जन्म दिन पर बहुत सारी खुशियाँ मिलें। तुम्हारी सब इच्छाएं पूरी हों और तुम खूब तरक्की करो।
जन्म दिन की शुभकामनाओं सहित
तुम्हारा मित्र
आरोही
I HOPE IT IS HELPFUL TO YOU
PLEASE MARK ME AS BRILLIANT
पता:
दिनांक.............
प्रिय मित्र…..
नमस्ते!
मैं यहां पर ठीक से हूं आशा करता हूं कि तुम भी वहां पर ठीक से होंगे। बहुत दिनों से तुम्हें पत्र लिखने के बारे में सोच रहा था। पर उससे पहले ही तुम्हारा पत्र आ गया। तुम्हारा पत्र पाकर बहुत प्रसन्नता हुई। तुम्हारा कुशल-मंगल पढ़कर मन को बहुत खुशी हुई। तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है? आने वाले सप्ताह में तुम्हारा जन्मदिन आने वाला है। इसलिए तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की शुभकामना हेतु पत्र लिख रहा हूँ। मित्र मेरी और मेरे परिवार की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएँ स्वीकार करो। तुम्हें पत्र के साथ एक छोटा-सा उपहार भी भेज रहा हूँ। आशा करता हूं कि तुम्हें मेरा उपहार पसंद आएगा। अपने माताजी व पिताजी को चरण स्पर्श कहना। तुम्हें एक बार फिर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ। मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह तुम्हें लम्बी आयु दे और तुम्हारे ऊपर अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखे और तुम्हारी सारी इच्छाएं पूरी करें। तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।
तुम्हारा मित्र,
……...
====================================================
I HOPE IT IS HELPFUL TO YOU
PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST