Hindi, asked by Griezmann6775, 8 months ago

नर हो यह निराश करो मन को कविता में कवि ने सुख के बारे में क्या राय दी है

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

मध्य प्रदेश में हर साल 3 अगस्त को कवि दिवस मनाया जाए. ये फैसला वहां की राज्य सरकार ने लिया. ऐलान किया संस्कृति राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने. 3 अगस्त हिंदी साहित्य के लिए खास तारीख है. इसी तारीख को सन 1886 में जन्में मैथिली शरण गुप्त. यूपी के झांसी, चिरगांव में. 12 साल की उम्र में कविता लिखनी शुरू की. लेकिन ब्रजभाषा में. क्योंकि यही तबका चलता हुआ पैटर्न था. लेकिन आगे जाकर एकदम शुद्ध हिंदी वाली भाषा पर आ गए. उनके जन्मदिन पर ये कविता पढ़िए. जिंदगी ने जिनको धर के रगड़ा है या हालात ने हारने पर मजबूर किया है. उनके लिए ये कविता लिखी गई है. कि वो इसे मोटिवेशनल स्पीच भर न समझें. जिंदगी को इसी लाइन पर आगे ले जाएं.

Similar questions