नर्मदा एक नदी नहीं संस्कृति है विषय पर एक लेख लिखिए
Answers
Answer:
Home>
Hindi-Language-And-Moral-Values>
Que 10
HINDI-LANGUAGE-AND-MORAL-VALUES
प्रश्न 10 : 'नर्मदा एक नदी नहीं, संस्कृति है'- विषय पर विस्तृत लेख लिखिए।
उत्तर- ‘नर्मदा एक नदी नहीं, संस्कृति है। इस संस्कृति की अनुगूंज पूरे नर्मदा कछार में सुनी जा सकती है। नर्मदा का महात्म्य जन-भावना में सर्वज्ञात है। अब इस चिर-कुमारी को बाँधों के घूंघट पहनाए जा रहे हैं। पुनासा बाँध, नर्मदा सागर बाँध आदि इसी प्रकार के प्रयास हैं, जो नर्मदा के जल को प्यासी फसलों तक पहुँचाएँगे और जल से उत्पन्न विद्युत गाँवों को बिजली की आँखें देगी। यह अलग बात है कि इनके कारण हजारों एकड़ बेकार भूमि ही नहीं, उर्वर जमीन भी पानी में डूबेगी। लोगों को अपने घर-जमीन छोड़कर देश बाहर होने का अभिशाप ढोना पड़ेगा। हरसूद जैसा बड़ा कस्बा और बम्बई जाने वाली रेल लाइन का एक हिस्सा तक डूब में आएगा। बड़वानी क्षेत्र का बड़ा भू-भाग भी इस डूब में आएगा, लेकिन लोग अभी भी आशा नर्मदा पर ही लगाए हैं-“नर्मदा मैया जो चाहेगी वही होगा''- कितनी गहन आस्था है।
Explanation:
please follow