"नर्मदा का उद्गम : अमरकंटक” पाठ में वर्णित नैसर्गिक सौंदर्य को अपने शब्दों में व्यक्त कीजिए।
को
दिया है।" ऐसा क्यों कहा गया है? विचार
Answers
¿ "नर्मदा का उद्गम : अमरकंटक” पाठ में वर्णित नैसर्गिक सौंदर्य को अपने शब्दों में व्यक्त कीजिए।
➲ ❛नर्मदा का उद्गम : अमरकंटक पाठ’ में वर्णित नैसर्गिक सौंदर्य का वर्णन...
⏩ ❝मैकल पर्वत श्रंखला के मध्य स्थित अमरकंटक क्षेत्र अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध है। इन पर्वत श्रंखलाओं से गिलती जलधारा देख कर ऐसा लगता है कि जैसे आकाश से चांदी की कोई धारा गिर रही हो। यह पवित्र भूमि तपोभूमि कहलाती है, जहाँ पर ऋषि मार्कंडेय ने अपनी तपस्या से इस भूमि को आलोकित किया है। यह भूमि आम, जामुन और सरई के वृक्षों के जंगल से समृद्ध है। इस क्षेत्र में गुलबकावली के दुर्लभ फूल भी पाए जाते हैं। इन फूलों के रंग से आँखों की जलन में बेहद आराम मिलता है।
जब घनघोर बारिश हो रही हो और बादलों की गर्जना के बीच चमकती हुई बिजली देखकर इस चित्र की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है। इस क्षेत्र की भूमि बेहद उपजाऊ है और यहाँ के लोगों का जीवन खुशहाली से भरा हुआ है। नर्मदा नदी की जलधाराएं इस क्षेत्र को सांस्कृतिक एवं पौराणिक रूप से महत्वपूर्ण बनाते हुए क्षेत्र की नैसर्गिक सुदरंता को अक्षुण्ण बनाए हुए हैं।❞
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
'अमरकंटक ने अपनी आत्मा से नर्मदा को जन्म दिया है' पाठ के अनुसार स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/25231602
सोन और नर्मदा की प्रणय कथा लिखिए।
https://brainly.in/question/24282699
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○