नर्मदा नदी के सौंदर्य पर एक निबंध लिखिए
Answers
Answered by
3
नर्मदा नदी भारत की सबसे बड़ी नदी मानी जाती है । नर्मदा नदी को रेवा भी कहा जाता है ।नर्मदा नदी का जन्म दिवस मघ शुल्क के सप्तमी को होता है इस के जन्म दिवस को हम सभी नर्मदा जयंती महोत्सव के रूप में काफी धूमधाम से मनाते हैं । भारत देश की 4 नदियों को चार वेदों के रूप में जाना जाता है ।इसी तरह नर्मदा नदी को समवेत के रूप में माना जाता है ।
ऐसा माना जाता है कि नर्मदा नदी के तट पर कर्तवीर्य अर्जुन नेरावण को हरा दिया था ।नर्मदा नदी का उद्गम स्थान अमरकंटक हैयह अमरकंटक मध्य प्रदेश के शहडोल जिले मैं है ,अमरकंटक ऐसा तीर्थ स्थान हैजहां तरह-तरह के प्रसिद्ध मंदिर हैएवं वहां का वातावरण वास्तव में हम सभी को जरूर देखने जाना चाहिए ।
कई पर्यटक वहां के रमणीय वातावरण एवं तीर्थ स्थलो को देखने के लिए जाते हैं ।अमरकंठ शुरू से ही ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रही है ऐसा कहा जाता है कि अमरकंठ के एक गुंडे से ही नर्मदा नदी का उद्गम हुआ वास्तव में नर्मदा नदी का उद्गम स्थान काफी प्रसिद्ध है नर्मदा नदी के उद्गम स्थल तक पहुंचने के लिए आप अलग-अलग मार्गों से जा सकते हैं ।यदि आप सड़क मार्गो से यहां आना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सड़कों से जुड़ा हुआ है ।
Thanks all everyone नर्मदा नदी सौंदर्य पर निबंध
Similar questions