नर और मादा युग्मक का सलयन क्या कहलाता है
Answers
Answered by
2
शुक्राणु आपने क्या सीखा २ जंतु दो विधियों द्वारा प्रजनन करते हैं। यह हैं (i) लैंगिक जनन तथा (ii) अलैंगिक जनन २ नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन द्वारा जनन को लैंगिक जनन कहते हैं। ... २ अंडाणु एवं शुक्राणु का संलयन निषेचन कहलाता है। निषेचित अंडा युग्मनज कहलाता है।
Answered by
1
- नर और मादा युग्मकों के संलयन की प्रक्रिया को निषेचन कहा जाता है। सभी जीवित जीवों का मुख्य उद्देश्य अगली पीढ़ी के लिए संतान पैदा करना है। यौन प्रजनन में, पुरुष युग्मक और मादा युग्मक का संलयन युग्मनज बनाता है।
- यहां, नर और मादा युग्मकों का संलयन अगुणित (एन) कोशिकाओं का होता है और इस प्रकार द्विगुणित (2 एन) कोशिकाओं का उत्पादन करता है।
Similar questions