Hindi, asked by rahil36, 1 year ago

नरी सशक्तीकरण पर अनुछेद

Answers

Answered by kittu5797
1


‘महिला सशक्तिकरण’ के बारे में जानने से पहले हमें ये समझ लेना चाहिये कि हम ‘सशक्तिकरण’ से क्या समझते है। ‘सशक्तिकरण’ से तात्पर्य किसी व्यक्ति की उस क्षमता से है जिससे उसमें ये योग्यता आ जाती है जिसमें वो अपने जीवन से जुड़े सभी निर्णय स्वयं ले सके। महिला सशक्तिकरण में भी हम उसी क्षमता की बात कर रहे है जहाँ महिलाएँ परिवार और समाज के सभी बंधनों से मुक्त होकर अपने निर्णयों की निर्माता खुद हो। सामान्यत: विद्यार्थी अपने स्कूल में चर्चा करने या कुछ पैराग्राफ लिखने या निबंध लिखने के लिये इस विषय को लेते है। यहाँ विद्यार्थीयों के मदद के लिये इस विषय पर हम कुछ निबंध उपलब्ध करा रहे है।

⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️

HOPE IT HELPS ❤

pls Mark me as brainliest ✅✅

rahil36: thanks
kittu5797: pls Mark my ans as brainliest ✅✅
rahil36: bluff
kittu5797: what bluff
rahil36: I don't know
Similar questions