Hindi, asked by harshini6015, 11 months ago

नरेश मेहता के काव्य की विशेषताएँ बताइए।

Answers

Answered by Anonymous
7

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित हिन्दी के यशस्वी कवि श्री नरेश मेहता उन शीर्षस्थ लेखकों में हैं जो भारतीयता की अपनी गहरी दृष्टि के लिए जाने जाते हैं। नरेश मेहता ने आधुनिक कविता को नयी व्यंजना के साथ नया आयाम दिया। रागात्मकता, संवेदना और उदात्तता उनकी सर्जना के मूल तत्त्व है, जो उन्हें प्रकृति और समूची सृष्टि के प्रति पर्युत्सुक बनाते हैं। आर्ष परम्परा और साहित्य को श्रीनरेश मेहता के काव्य में नयी दृष्टि मिली। साथ ही, प्रचलित साहित्यिक रुझानों से एक तरह की दूरी ने उनकी काव्य-शैली और संरचना को विशिष्टता दी।

Answered by efimia
0

नरेश मेहता ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित, हिन्दी के यशस्वी में शीर्षस्थ लेखकों में से एक हैं। उन्होंने काव्‍य-साहित्‍य में विविध भाव बोधों का उदघाटन किया है तथा सांस्‍कृतिक,  सामाजिक, धार्मिक, दार्शनिक मूल्योंको आधुनिक देकर कविता के जगत को एक नया आयाम दिया है। उनकीकविताओं में सामाजिक विचारों का आधुनिकीकरण भी मिलता है।संवेदना और उदारता उनकी सृजन के मूल तत्व दिखाई पड़तेहै, जो उन्हें प्रकृति और सृष्टि के प्रति उत्सुक और सूक्ष्मदर्शी बनाते हैं। उस समय के प्रचलित साहित्यिक रुझानों से उनकी दूरी ने उनको काव्य-शैली और संरचना को एक अलग तरह प्रसिद्धि दिलाई।

#Learn more:

Read more at https://brainly.in/question/14441893

#Learn more:

Read more at https://brainly.in/question/15963417

Similar questions