Hindi, asked by shivamdubey123sln, 1 year ago

नरक का तत्सम शब्द क्या है​

Answers

Answered by Anonymous
1

नरक का तत्सम शब्द निम्नलिखित है :-

नर्क

-------×-------

नोट

तत्सम शब्द

________

• ' तत्सम ' शब्द का संधि विच्छेद है -

तत् + सम

• अतः ' तत्सम ' का अर्थ हुआ , उसी के जैसे।

या यूं कहें तो उसी तरह ।

• ' तत्सम शब्द ' : हिंदी भाषा के ऐसे शब्द

जिनको ' संस्कृत ' शब्दावली से , बिना हेर -

फर किए , ज्यो के त्यों लिया गया हो ।

• सरल शब्दों में समझे तो , संस्कृत भाषा के

वह शब्द जिनको उसी प्रकार , उसी रूप में ,

हिंदी शब्दकोश में प्रयोग किया गया हो । ऐसे

शब्दों को ( जो ठीक संस्कृत शब्द जैसे ही है ) ,

' तत्सम शब्द ' कहा जाता है।

• उदाहरण स्वरूप :

संस्कृत शब्द ( हिन्दू शब्द )

- किरण ( किरन )

- कार्य ( काम )

- चन्द्र ( चांद )

- दीपावली ( दीवाली )

Answered by codiepienagoya
0

नरक का तत्सम शब्द नर्क है​ |

Explanation:

  • संस्कृत में, ततम शब्द दो शब्दों से बना है: ततो + साम। तात का अर्थ है-अपना और सम का अर्थ है-समान। वह है - जैसा वह था।
  • जिन शब्दों को संस्कृत से अपरिवर्तित लिया जाता है, उन्हें ततसम शब्द कहते हैं।  कुछ ऐसे स्किथ शब्द हैं जो हिंदी में भी रूपांतरित हुए बिना हैं।
  • उन शब्दों को मिलान नाम माना जाता है। तद्भव वाक्यांश वे सभी शब्द हैं जिनका उपयोग हिंदी में छोटे समायोजन करने के लिए किया जा रहा है।

Learn more:

  • तत्सम शब्द: https://brainly.in/question/11300446#
Similar questions