Hindi, asked by abbsnigam, 8 months ago

Nari sashaktikaran par nibandh in hindi

Answers

Answered by hipinjara34
45

Answer:

महिला सशक्तिकरण क्या है ? महिला सशक्तिकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है कि इससे महिलाएँ शक्तिशाली बनती है जिससे वो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिये उन्हें सक्षम बनाना महिला सशक्तिकरण है।

Answered by Anonymous
4

महिला के सशक्तिकरण का अर्थ है कि वह इतनी सशक्त हो वह अपने जीवन के विभिन्न पक्षों से सम्बन्धित निर्णय परिवार या समाज के दबाव में न ले, बल्कि स्वयं सोच-विचार कर ले सके। उसकी अपनी निजी स्वतंत्रता हो। यदि हम खुशहाल परिवार, समाज, देश एवं दुनिया की कल्पना करते हैं तो हमें महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा देना होगा। पुरुषों के समान उन्हें भी जीवन के हर पक्ष में स्वस्थ वातावरण देकर हम महिलाओं को सशक्त कर सकते हैं। जिससे वे इतनी सशक्त हो जायें कि अपने परिवार, समाज, देश एवं दुनिया से सम्बन्धित फैसलों में अपनी भागीदारी कर सकें और निर्णय ले सकें।

हांलाकि कानूनी रूप से महिलाओं को बराबरी का अधिकार प्राप्त है लेकिन कई स्थानों पर यह अभी दस्तावेजों में ही है न कि व्यावहारिक रूप से। अधिकाँश स्थानों में अभी भी पुरुष ही निर्णय लेते हैं। जबकि महिलायें मात्र घर के कार्यों से सम्बन्धित निर्णय भी नहीं लेतीं। वैसे तो कन्याओं को देवी का रूप समझकर पूजा जाता है लेकिन कई स्थानों पर अभी भी उन्हें बालकों से कम सुविधायें दी जाती हैं। देश की आधी आबादी महिलाओं की है अतः देश के विकास के लिए यह अति आवश्यक है कि महिलाओं को हर क्षेत्र में पूरे-पूरे अधिकार न सिर्फ कागजी रूप में पढ़ाये जायें बल्कि उनके क्रियान्वयन पर भी नजर रखी जायें।

Similar questions