nariyal tel ke liye vigaypan 20 se 50 sabdo mein.
Answers
• नारियल तेल का सबसे बड़ा लाभ ये है कि यह पूर्ण रूप से प्राकृतिक है और सामान्यत: इसमें कोई भी हानिकारक रासायनिक पदार्थ नहीं मिले हुए होते हैं. इसलिए इसे प्रयोग करने से किसी तरह के साइड इफेक्ट्स की चिंता नहीं रहती.
• गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में नारियल तेल का इस्तेमाल करने से आराम मिलता है और ठंडक का एहसास होता है.• बालों की जड़ों में नारियल तेल से अच्छी तरह मालिश करने से जड़ें मजबूत होती हैं.
• नारियल तेल का नियमित रूप से प्रयोग करने से दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है.
• अगर आप नारियल तेल में गुडहल के फूल, कड़ी पत्ता और नीम के पत्ते, इन सभी का पेस्ट बनाकर मिला देती हैं और फिर इस मिश्रण को हल्का गर्म करके इससे सिर की मालिश करती हैं तो बालों को बहुत लाभ मिलता है और बालों में काफी चमक भी आती है. इससे डैंड्रफ और जुओं से छुटकारा भी मिलता है.