Hindi, asked by nawalsinghjeetpatgnz, 1 year ago

nariyal tel ke liye vigaypan 20 se 50 sabdo mein.

Answers

Answered by varunbhola777
2
here ur answer buddy: नारियल का तेल कई बेहतरीन गुणों की खान है. बालों के लिए तोनारियल का तेल जैसे उनकी हर समस्या का सरल समाधान है. इसके फायदों के बारे में जानें इस लेख में.नारियल का तेल एक अनोखा तेल है. इस जादुई तेल में आपके बालों से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने की क्षमता है. सिर्फ बाल ही नहीं, त्वचा के लिए भी नारियल तेल पोषक और लाभदायक तेल है. नारियल तेल से आपके बाल प्राकृतिक रूप से नर्म, काले, घने, और मजबूत बनते हैं. आइये जानतें हैं कि सिर में नारियल तेल लगाने के कौन-कौन से फायदे हैं-नारियल तेल के फायदे

• नारियल तेल का सबसे बड़ा लाभ ये है कि यह पूर्ण रूप से प्राकृतिक है और सामान्यत: इसमें कोई भी हानिकारक रासायनिक पदार्थ  नहीं मिले हुए होते हैं. इसलिए इसे प्रयोग करने से किसी तरह के साइड इफेक्ट्स की चिंता नहीं रहती.

• गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में नारियल तेल का इस्तेमाल करने से आराम मिलता है और ठंडक का एहसास होता है.• बालों की जड़ों में नारियल तेल से अच्छी तरह मालिश करने से जड़ें मजबूत होती हैं.

• नारियल तेल का नियमित रूप से प्रयोग करने से दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है.

• अगर आप नारियल तेल में गुडहल के फूल, कड़ी पत्ता और नीम के पत्ते, इन सभी का पेस्ट बनाकर मिला देती हैं और फिर इस मिश्रण को हल्का गर्म करके इससे सिर की मालिश करती हैं तो बालों को बहुत लाभ मिलता है और बालों में काफी चमक भी आती है. इससे डैंड्रफ और जुओं से छुटकारा भी मिलता है.


nawalsinghjeetpatgnz: thanks
varunbhola777: welcome
Similar questions