narmpanthi or garmpanthi main kya antar th
Answers
➝ दोनों ही कांग्रेस के विभाजन से बने दल थे, जिसमे एक का नाम नरम दल और दूसरे का नाम गरम दल था.
➝ नरम दल का नेतृत्व मोती लाल नेहरू करते थे और गरम दल का नेतृत्व लोकमान्य तिलक करते थे.
➝ गरम दल के नेता लोकमान्य तिलक एक क्रन्तिकारी की तरह थे, जो हर जगह वन्दे मातरम गाया करते थे वहीं दूसरी ओर नरम दल के नेता मोती लाल नेहरू थे, जो अंग्रेजों का समर्थन करते थे.
➝ नरम दल के लोग अंग्रेजों के साथ रहना, उनको सुनना, उनकी बैठकों में शामिल होना, हर समय अंग्रेज़ों से समझौते में रहते थे जबकि गरम दल के लोग अंग्रेजों को पसंद भी नहीं करते थे.
➝ वन्दे मातरम अंग्रेजों को बिल्कुल पसंद नहीं था इसलिए गरम दल वाले वन्दे मातरम गाते थे जबकि नरम दल वाले गरम दल को चिढ़ाने के लिए 1911 में लिखा गया गीत “जन गण मन” गाया करते थे
➝ नरम दल वाले अंग्रेजों के चमचे थे, इसलिए उन्होंने मुस्लिम के मन में ये बात डाल दी कि उन्हें वन्दे मातरम नहीं गाना चाहिए क्यों कि इसमें बुतपरस्ती (मूर्ति पूजा) है। जिस कारण मुस्लिम ने वंदे मातरम गाना छोड़ दिया था. उस दौरान मुस्लिम लीग भी बन गई थी जिसके प्रमुख मोहम्मद अली जिन्ना थे.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काफी पसंद आयी होगी. और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे ब्लॉग में दिखाई दे या कोई मन में सुझाव या सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आप की उम्मीदों पे खरा उतरने की.
I hope it helps you ❤️✔️