नसीरुद्दीन के खानदान का पैसा क्या था उसने अपनी आजीविका के लिए कौन सा dhandha अपनाया है
Answers
O नसीरुद्दीन का खानदानी पेशा क्या था? उसने अपनी आजीविका के लिये कौन-सा धंधा अपनाया?
► नसीरुद्दीन का खानदानी पेशा नानबाइ बनाना था। नसीरुद्दीन ने भी अपनी आजीविका के लिए नानबाइ बनाने का ही धंधा अपनाया था।
नसीरुद्दीन की जामा मस्जिद के मटिया महल इलाके गढ़ैया मोहल्ले की एक गली में नानबाइ बनाने की एक दुकान थीं, जो उसकी आजीविका का साधन थी। नानबाइ बनाने की कला नसरुद्दीन ने अपने पिता से सीखी थी। यह उसका पुश्तैनी धंधा था। नान बाई एक विशेष प्रकार की रोटी होती है और नसीरुद्दीन इस विशेष तरह की रोटी बनाने की कला में माहिर था और वह 56 तरह की रोटियां बना सकता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
मियाँ नसीरुद्दीन को नानबाइयों का मसीहा क्यों कहा गया है?
https://brainly.in/question/11355504
..........................................................................................................................................
मियां नसीरुद्दीन की क्या विशेषताएं थी वह सच्ची तालीम किसे मानते थे।
https://brainly.in/question/26088836
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
मियां मियां नसीरुद्दीन का खानदानी पेशा नाना बाई बनाना था नसरुद्दीन ने अपनी आजीविका के लिए नानाभाई बनाने का धंधा अपनाया नसरुद्दीन की जामा मस्जिद के मटिया महल इलाके गढ़ैया मोहल्ले की एक गली में नाना भाई बनाने की एक दुकान थी जो उसकी आजीविका का एक साधन था नाना भाई बनाने की कला में माहिर थे अपने पिताजी से सीखी थी उनका पुश्तैनी धंधा था ना भाई को विशेष प्रकार की रोटियां बनाना आता था मैंने 56 प्रकार की रोटियां बनाना आता था उन्हें