Hindi, asked by Rohitkader, 6 months ago

नसीरुद्दीन ने नानबाई का धंधा किससे सीखा​?

Answers

Answered by Anonymous
0

मियां नसीरूददीन से जब लेखिका ने पूछा कि उन्होंने नानबाई का धंधा किससे सीखा तो नसीरुद्दीन ने कहा कि उनके बुजुर्ग बादशाहों के यहां खानसामे का काम किया करते थे।

• मियां नसीरूददीन छप्पन तरह की रोटियां बनाया करते थे। लेखिका एक दिन उनसे उनसे रोटी बनाने के तरीके तथा सफलता के बारे में पता लगाने गई कि उन्होंने नानबाई का काम किससे सीखा है , यह पता चलने पर की मियां नसीरुद्दीन के पूर्वज किसी बादशाह के यहां खाना बनाते थे तो उन्होंने बादशाह का नाम पूछा।

• बादशाह का नाम पूछते ही मियां नसीरुद्दीन चिढ़ गए क्योंकि उन्होंने अपने खानदान की बढ़ाई करने के लिए झूठ कहा था।

Similar questions