Hindi, asked by Janvi5649, 11 months ago

नशा एक भयंकर समस्या (निबंध)
संकेत बिंदु 1 हानियां(दुष्प्रभाव)
2 अर्थ
3 कारण
4 उन्मूलन ( मुक्ति के उपाय)

Answers

Answered by Anonymous
0

निबंध :-

" नशा एक भयंकर समस्या "

__________________

परिचय : नशा एक भयंकर समस्या तो है

ही, परन्तु इसके अलावा उससे मुक्ति पाना यह

एक भयंकर दिक्कत है । क्योंकि बहुत कम

लोग , इससे उभर पाते है ।

दुष्प्रभाव : नशा कहीं से भी ठीक नहीं है ।

नशा से केवल , दुष्प्रभाव ही हमें मिलता है ।

नशा एक ऐसा चीज है , जो इंसान को जानवर

और अपराधी भी बना देती है । नशा वाली

पदार्थ , न मिलने पर व्यक्ति तिलमिला सा

जाता है । उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है , कुछ

भी नहीं सूझता है । इंसान बा नशा वाला

पदार्थ को पाना चाहता है । अगर उसे वह

पदार्थ मिले , या उसे वो पदार्थ न दिया जाए ,

तो वह जान लेने तक तैयार हो जाता है । वह

खुद भी मारने - मरने के हालात में हो जाता है।

अर्थ और कारण : नशा करना अर्थात् ऐसे

पदार्थों ( गांजा , शराब आदि ) का सेवन

करना, जो हमारे शरीर को हानि पहुंचाता है ।

हमें ऐसे स्थिति में ले जाता है , जिससे हम

अपना होश खो देते है ।

उन्मूलन : कोई ऐसा चीज नहीं है , जिसका

कोई इलाज ना हो । नशा से मुक्ति पाने के लिए

भी, बहुत सारे उपाय है। सबसे बेहतरीन उपाय

' नशा मुक्ति केंद्र ' । इससे बेहतर उपाय ,

बेहतर इलाज , कुछ भी नहीं । यह एक ऐसा

केंद्र है , जहां लोगो को नशा की इस बुरी लत

से छुटकारा दिलवाया जाता है । हवा में करने

वाली बात केवल नहीं है , इन केंद्रों में बहुत

ऐसे उदाहरण दिए है । अतः नशा मुक्ति केंद्र से

बेहतर उपाय मेरे समझ में , कोई भी नहीं ।

❗ नशा करना सेहत के लिए हानिकारक है ।

इससे बचे और खुद को बचाए । ❗

Similar questions