Hindi, asked by renumittalia2800, 11 months ago

नशे के चलते जवान शादीशुदा इकलौते बेटे की मौत होने पर विधवा पत्नी अनाथ बच्चे व बूढ़े माता-पिता को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिम्मेदार कौन शासन-प्रशासन नशा या बेटा

Answers

Answered by 255265
1

Answer:

Nasha and beta

Explanation:

because beta is going out of its limits

Answered by bhatiamona
2

नशे के चलते जवान शादीशुदा इकलौते बेटे की मौत होने पर विधवा पत्नी अनाथ बच्चे व बूढ़े माता-पिता बहुत सी  परेशानियों का सामना करना पड़ता है |

समाज उनकी कोई मदद नहीं करता है , और लोग उन्हें बाते सुनाते है | विधवा पत्नी को सब बुरी नजरों से देखते है उनका शोषण करते है , क्योंकि उनके पास कोई चारा नहीं होता उनकी बात मानने के अलावा | बच्चों को  भी लोग अनाथ  बोल-बोल कर तंग करते है|

इसका जिम्मेदार सिर्फ वह  बेटा खुद है , जिसने अपनी गलत आदतों की वजह से अपनी जान गवाईं और अपने परिवार को भी मुश्किल में डाल दिया | यह सब मनुष्य के हाथ में होता है की अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए और बुरी को नहीं अपनाना  चाहिए |

हमें अपने जीवन पर खुद नियन्त्रण कर सकते है , कोई और हमें नहीं बता सकता की क्या अच्छा है  या बुरा | इसमें शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराना गलत है , यह कुछ नहीं कर सकते जब तक हम अपनी आदतों की सुधार नहीं सकते|

Similar questions