नशे की लत में जकडता युवा वर्ग पर आलेख व फीचर लिखिए
Answers
Answer:
Pravakta.Com | प्रवक्ता.कॉम
Search for:
Search …
HOMEसमाजनशे में घुलता युवा भारत
समाज
नशे में घुलता युवा भारत
5 years ago पुष्पेन्द्र दीक्षित
alcoholicपुष्पेन्द्र दीक्षित
वर्तमान समय में भारत सम्पूर्ण विश्व में सबसे युवा आबादी वाला देश है । इसकी 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र की है । यह बात कहने में भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि भारत इस समय जवानी से लबालब भरा हुआ है ,जो किसी भी देश की प्रगति के लिए सबसे महत्वपूर्ण है और इसी युवा शक्ति के बलबूते पर वर्ष 2020 तक भारत दुनिया की “आर्थिक महाशक्ति”बनना चाहता है ।
लेकिन जिस युवा पीढ़ी के बल पर भारत विकास के पथ पर प्रगतिशील होने का दंभ भर रहा है ,उस युवा पीढ़ी में नशे की सेंध लग रही है ,जो दिन पे दिन युवा पीढ़ी में अपने पैर पसार रही है और युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे है ,जो अत्यंत ही चिंता का विषय है । युवाओं में नशा अब इस कदर हावी हो गया है कि नशा अब मौजमस्ती का नहीं अपितु आज की युवा पीढ़ी के लिए आवश्यकता बन गया है ।
यदि हम आकड़ों की बात करें तो चाइल्ड लाइन इंडिया फॉउन्डेशन 2014 रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में 65 प्रतिशत नशाखोरी से वे युवा ग्रस्त है ,जिनकी उम्र 18 वर्ष से भी कम है। सरकारी आकड़ों के हिसाब से देश की 70 से 75 प्रतिशत आबादी किसी न किसी प्रकार का नशा करती है । जिसमे सिगरेट,शराब व गुटखा की ओर युवा सबसे ज्यादा आकर्षित हो रहे है और तीन में से एक युवा किसी न किसी प्रकार के नशे का आदी है । एक सर्वेक्षण के मुताबिक देश में हर रोज लगभग 5500 युवा तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वालों की श्रेणी में जुड़ रहे हैं। तंबाकू का उपयोग 48 प्रतिशत चबाने, 38 प्रतिशत बीड़ी एवं 14 प्रतिशत सिगरेट के रूप में होता है। उसमें सबसे ज्यादा 86 प्रतिशत तंबाकू सूखी, खैनी, जर्दा के रूप में इस्तेमाल होती है। नशे के सेवन में महिलायें भी पीछे नहीं रह रही है ,भारत में 12 करोड़ लोग धूम्रपान करते है ,जिसमे 20 प्रतिशत महिलाएं धूम्रपान करती है। सिगरेट पीने के मामले में भारत की लड़कियां और औरतें अमेरिका के बाद पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ने 1980 से 2012 तक 185 देशों में सिगरेट पीने वालों पर एक लंबा-चौड़ा रिसर्च करने के बाद बताया है कि महिला स्मोकर्स के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है.|.1980 में भारत में करीब 53 लाख महिलाएं सिगरेट पी रही थीं जो संख्या 2012 में बढ़कर 1 करोड़ 27 लाख तक पहुंच गई.|
Explanation:
Mark me as a brainlist
Answer:
फैशन एक लत बन गया है।
देश का युवा आज नशे की महामारी का शिकार हो रहा है। सहनशक्ति की कमी इसका एक कारण है। आज के बच्चे जल्दी ही अपना हौसला खो देते हैं, जिसके कारण वे उदासी का अनुभव करते हैं और नशीली दवाओं के उपयोग के शिकार हो जाते हैं। बच्चों को मजबूत बनाया जाना चाहिए और सिखाया जाना चाहिए कि अपने माता-पिता द्वारा परिस्थितियों से कैसे लड़ना है। एक अन्य महत्वपूर्ण कारक यह है कि लत वर्तमान में शैली में है। युवाओं की सबसे खराब खामियों में से एक गलत भीड़ के साथ घूमने के बाद उनकी लत लगने की प्रवृत्ति है।
Explanation:
जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों हिस्सों में किशोर मादक पदार्थों की लत नाटकीय रूप से बढ़ी है। युवा लोग जो कई तरह से इस पर निर्भर हैं वे इसे हासिल करने के लिए सब कुछ करेंगे। इससे सामाजिक और पारिवारिक मुद्दों के अलावा, हड़पना, चोरी, छेड़छाड़ और व्यभिचार की समस्याएँ सामने आती हैं।
ग्रामीण इलाकों में भी सड़कों पर शराब की दुकान, सिगरेट की दुकान, पान मसाला स्टैंड और गुटखा स्टैंड मिलना आसान और सुविधाजनक है। इसे खोजने के लिए लोगों को दूर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि महुआ को अन्य रसायनों के साथ मिलाकर बनाई गई स्थानीय शराब ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती और सुलभ है।
स्कूली बच्चों और स्कूली छात्राओं, शहरी और ग्रामीण महिलाओं में गुटखा, पान मसाला और धूम्रपान की लत बढ़ने लगी है। यहां तक कि मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग, जो बेरोजगार हैं, ने भी मादक पदार्थों की लत को अपनाना शुरू कर दिया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में युवा नशीले पदार्थों के सेवन के कारण कई बीमारियों के शिकार हो चुके हैं। दूसरी ओर, इस प्रवृत्ति को उलटने के लिए सामाजिक समूहों द्वारा नशामुक्ति अभियान और पहल अभी तक सफल साबित नहीं हुए हैं। इस दृष्टिकोण से नशा निषेध और व्यसन के संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। चिकित्सा पेशेवरों के अनुसार, अत्यधिक शराब के सेवन से आंखों की रोशनी और लीवर को नुकसान हो सकता है।हालांकि, गुटखा, पान मसाला, खांसी की दवाई और सुल्तान का उपयोग करने से आपके फेफड़े और मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
Learn more here
brainly.in/question/49736052
brainly.in/question/43869209
#SPJ2