नशीले पदार्थों के प्रभावों का उल्लेख कीजिए?
Answers
Answer:
नशीले पदार्थों की लत के लिये जिम्मेदार कारक-
सामाजिक कारकः घर में अस्थिर वातावरण एवं प्रतिदिन के झगड़े, काम के अधिक बोझ के कारण माता-पिता द्वारा बच्चों को पर्याप्त समय न देना, नशीले पदार्थों के उपयोग का महिमामंडन, स्कूल-कॉलेजों में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी वातावरण आदि किशोरों को नशीले पदार्थों के उपयोग के प्रति सुभेद्य कर देता है।
आर्थिक कारकः गरीबी, बेरोजगारी आदि के कारण उत्पन्न हताशा और अवसाद व्यक्ति को नशीले पदार्थों के उपयोग के प्रति सुभेद्य बना देते हैं।
राजनीतिक कारकः नशीले पदार्थों का व्यवसाय बहुत लाभदायक है। फलतः अनेक राजनेता भी ड्रग-माफियाओं के साथ मिले होते हैं।
इनके अलावा नशीले पदार्थों की आसान उपलब्धता, तनाव, चिंता और अवसाद का बढ़ता स्तर आदि भी पदार्थों की लत के कारण हैं।
प्रभावः
सामाजिक प्रभावः नशीले पदार्थों के प्रयोग से परिवार में बिखराव तथा सामाजिक ताने-बाने का टूटने का खतरा उत्पन्न होता है। ड्रग की तस्करी आर्थिक रूप से अत्यंत लाभदायक होती है। अतः यह अनेक अपराधों के बढ़ने का कारण भी बनता है।
आर्थिक प्रभावः नशीले पदार्थों की लत से मानव की कार्यक्षमता और उत्पादकता में गिरावट आती है। इससे मजदूरी में क्षति, उत्पादन में कमी तथा स्वास्थ्य खर्च में वृद्धि होती है।
शारीरिक प्रभावः नशीले पदार्थों के प्रयोग कारण मनुष्य में सामान्य मानसिक एवं शारीरिक क्रियाओं में बदलाव आ जाता है। उपयोगकर्त्ता के शरीर को इन दवाओं की लत लग जाती है एवं धीरे-धीरे इन दवाओं की उच्च मात्रा की मांग करने लगता है। यदि सेवनकर्त्ता इन पदार्थों के प्रयोग को छोड़ता है तो उसमें कमजोरी, उत्तेजना और आक्रमता के लक्षण आने लगते हैं।