nasha mukti beta is per nibandh hindi
Answers
नशा मुक्ति पर टिप्पणी |
Explanation:
"नशा" यह एक ऐसी चीज़ हैं जो की इंसान को एक ही झटके में बर्बाद कर सकती हैं | खैर मेँ यहाँ पर नशीली पदार्थों के जरिए किए जाने वाले नशे की बात कर रहा हूँ | नशीली पदार्थों का सेवन इंसान को कुछ समय के लिए ही मौज देती हैं, परंतु इसका हानिकारक प्रभाव नशा करने वाले व्यक्ति के जीवन को ही नाश कर देता हैं |
ज़्यादातर नशीली पदार्थ इंसानी समझ को नष्ट कर देती हैं और इंसान होश में न रह कर बेहोशी में ही कई सारे गलत काम कर देता हैं | इसलिए समाज में आपको आज बहुत सारे अपराध देखने को मिल रहे हैं | यहाँ पर जरूरी यह हो जाता है की, समाज को स्वस्थ बनाने के लिए हमें इसे "नशा मुक्त" करना चाहिए |
नशा मुक्ति योजना से न बल्कि लोगों को अपराध करने से मुक्ति मिलेगी परंतु उनका जीवन भी बच जाएगा | आज हमें यह ठान लेना है की, जितना होसके हम लोग नशा करने के हानिकारक प्रभावों को लोगों को बताएंगे और इससे कैसी बचा जा सकता हैं उसके बारे में हम उन्हें बताएंगे |