Hindi, asked by ananthmariswamy9906, 1 year ago

Natak natak aur ekanki mein koi do Antar bataiye

Answers

Answered by Shubhendu8898
7

नाटक और एकांकी दोनों ही रंगमंच पर अभिनय के लिए लिखे गए दृश्यात्मक साहित्य के अंतर्गत आते है। नाटक में विस्तृत कथानक अंको में प्रस्तुत किया जाता है। इसमें किसी व्यक्ति , घटना , या प्रसंग का सर्वांगीण वर्णन होता है , जबकि एकांकी में एक ही अंक होता है। इसमें किसी व्यक्ति , घटना या प्रसंग का सर्वांगीण वर्णन न होकर उसके किसी एक अंश विशेष का वर्णन होता है।

Similar questions