Hindi, asked by alisha1095, 11 months ago

नदी गाँव और शहर दोनों को प्यारी क्यों है ?

Answers

Answered by bhatiamona
9

नदी गाँव और शहर दोनों को प्यारी क्यों है ?

​नदी गाँव और शहर दोनों को प्यारी इसलिए लगती है क्योंकि नदी दी का जल करोड़ों लोगों की प्यास बुझती है| मुनष्य के साथ-साथ वह पशु-पक्षियों , जानवरों सबकी जरूरत है| गाँव हो या शहर नदी सब को अच्छी लगती है| जल के बिना को भी इंसान जीवन व्यतीत नहीं कर सकता| जल है तो जीवन है| नदी सभी की जरूरत है|

करोड़ों पशु-पक्षी नदी के जल पर निर्भर हैं । लाखों एकड़ जमीन नदी के  जल से सिंचित होती है । नदी के मन के भाव हमें हमेशा आगे बढने की सिख देता है| नदी हमेशा आगे की और बहती है नदी से हमें जीवन में आगे बढ़ना और कभी हार ना मारना सीखना चाहिए। नदी हम सबको शीतलता प्रदान करती है। नदी की बहती आवाज़ मन को शांत करती है।  हमें नदी को साफ रखना चाहिए उसके पास गन्दगी नहीं डालनी चाहिए|

Similar questions