Hindi, asked by bhavyagarg5764, 1 year ago

नदी घाटी परियोजनाओं को बहुउद्देशीय क्यों कहा जाता है?

Answers

Answered by shishir303
15

नदी घाटी परियोजनाओं को बहुउद्देश्यीय इसलिये कहा जाता है क्योंकि किसी भी नदी की घाटी पर बाँध आदि बनाकर अनेक तरह के उद्देश्यों की पूर्ति की जाती है। ये उद्देश्य मानव हितार्थ होते हैं, इसके लिये नदी के जल-थल का मानव के हित के लिये पूरी तरह से उपयोग किया जाता है।

नदी घाटी परियोजनाओं में बहुत कार्य और उद्देश्य होते हैं, जैसे कि बडे़-बड़े बाँधों का निर्माण, बाँधों द्वारा बिजली का उत्पादन, बाढ़ की रोकथाम का उपाय करना, नदियों में जलमार्ग विकसित करना, बाँधो से जल का संग्रहण कर उस जल को कृषि में सिंचाई आदि के कार्य में लाना, नदी के पानी को रोककर भूमि कटाव को बचाना, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना, पानी से संबंधित उद्योगों जैसे मत्यस्य पालन को बढ़ावा देना, नदियों को प्रदूषण के करके स्वच्छ और निर्मल बनाना आदि।

Answered by piyus21kumar
3

Answer:

नदी घाटी परियोजनाओं को बहुउद्देश्यीय इसलिये कहा जाता है क्योंकि किसी भी नदी की घाटी पर बाँध आदि बनाकर अनेक तरह के उद्देश्यों की पूर्ति की जाती है।

Similar questions