नदी हमारे लिए क्या-क्या करती
है?
Answers
Answered by
5
Answer:
नदियाँ , प्रकृति का एक अभिन्न अंग है। नदियाँ , अपने साथ बारिस का जल एकत्र कर ,उसे भू-भाग मे पहुंचाने का कार्य करती है। ... नदियाँ खेती के लिए लाभदायक उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी का उत्तम स्त्रोत होती हैं। नदियां न केवल जल प्रदान करती है बल्कि घरेलू एवं उद्योगिक गंदे व अवशिष्ट पानी को अपने साथ बहकर ले भी जाती है।
Answered by
4
Answer:
Hey ! matr your answer is -
नदियाँ हमारे लिए बहुत से कार्ये करती है। वह हमारे लिए शीतल पानी लाती है साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाती है। नदिया देश को एक रखती है और सारी जगह एवं जीव जंतुओं की प्यास भी नदिया ही भुझाती हैं। नादिया पर्यावरण को अनुकूल करने में भी सहायता देती है।
Hope that it helps you.
Similar questions