Psychology, asked by 9630566410, 1 year ago

नदी किनारे एक आदमी खड़ा था तभी अचानक एक शेर आगया आदमी नदी में कूदने वाला था कि तभी उसे दो दो मगर्मछ् दिखाई दे गए ऐसे में अब उसके पास कोई रास्ता नहीं था। फिर बो पेड़ पर् चढ़ ग्या अभी बीच पेड़ पर चढ़ा ही था कि सामने डाली पर एक जहेरिला साप दिख गया उसके पास कोई रस्ता नहीं बचा पेड़ की नीचे एक बन्दुक् पड़ी थी अब आदमी ऐसा क्या करेगा की उसकी जान बच जाए ।

Answers

Answered by SUCCESS123
73
ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ

नदी किनारे एक आदमी खड़ा था तभी अचानक एक शेर आगया आदमी नदी में कूदने वाला था कि तभी उसे दो दो मगर्मछ् दिखाई दे गए ऐसे में अब उसके पास कोई रास्ता नहीं था। फिर बो पेड़ पर् चढ़ ग्या अभी बीच पेड़ पर चढ़ा ही था कि सामने डाली पर एक जहेरिला साप दिख गया उसके पास कोई रस्ता नहीं बचा पेड़ की नीचे एक बन्दुक् पड़ी थी अब आदमी ऐसा क्या करेगा की उसकी जान बच जाए?

चुकी यह प्रश्न काल्पनिक है, तो इसका उत्तर भी काल्पनिक होगा। अतः मैं आपको एक काल्पनिक उत्तर दे रहा हू जो कि नैतिक मूल्य के आधार पर सही है। पचतंत्र में भी नैतिक मूल्य आधारित कहानिया है जो हमें सही मार्ग पर चलने की शिक्षा प्रदान करती है।

साँप उस मनुष्य का मित्र था जिसने साँप को एक गहरा कुआ से बाहर निकालकार उसकी जान बचाई थीं। आदमी पेड पर चढ़कर साँप से सहायता मांगता है। तो साँप अपने मित्र की सहायता के लिए अचानक से उस शेर पर हमला कर देता है। साँप को देखकर शेर भाग जाता है। मगर्मछ् साँप को आदमी की जान बचाते हुऐ देखकर साँप पर हमला करने ही वाला होता है तभी आदमी नीचे से बन्दुक् लेकर मगर्मछ् को मार देता है। इस तरह आदमी के साथ - साथ साँप की भी जान बच जाती है।

इससे हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमे किसी भी कठिनई भरी परिस्थिति में भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिये और कठिनइयो का डटकर सामना करना चाहिये।
Attachments:

ABHAYSTAR: Well done !
ABHAYSTAR: But it's not necessary that snake is his friend
ABHAYSTAR: Anyways, well answered !
Answered by ABHAYSTAR
4
Hey there,

Your answer.

This is very nice and interesting puzzle.

Aapka answer.

Sabse pehle wo apne 1 haath se saap ko utha ke sher pe faik denga
Uske baad sher dar ke thode der ke liye bhaag jayenga
Uske baad wo jaake banduk le lenga or agar wo sher wapas aa gaya to wo usko mar kar apni raksha kar lega

:-) Hope it helps !
Attachments:
Similar questions