Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

नदी कौन सा लिंग हैं।

Answers

Answered by Anonymous
5

striling

hope it helps...

Answered by crkavya123
0

Answer:

नदी स्त्रीलिंग है

Explanation:

लिंग परिभाषा- संज्ञा का वह रूप जिससे हमें उसके स्त्री जाति या फिर पुरुष जाति के होने का बोध होता है, उसे लिंग कहते है।

हिन्दी भाषा में लिंग के दो भेद होते है—

  • स्त्रीलिंग
  • पुल्लिंग

स्त्रीलिंग: संज्ञा के जिस रूप से स्त्री जाति का बोध हो, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं। उदाहरण के लिए: लड़की, गाय और किताब।

पुल्लिंग: जिस संज्ञा रूप से पुरुष जाति या पुरुष जाति का बोध होता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। एक बैल की तरह, एक लड़का।

पुल्लिंग और स्त्रीलिंग का पता लगाने के लिए सर्वनाम का प्रयोग भी कर सकते है-

  • तुम्हारी गाड़ी  कहाँ है
  • मेरा घर कोटा में है।
  • तुम्हारा पैन मुझे दो।

लिंग बदलना – पुल्लिंग को स्त्रीलिंग में बदलने के नियम (Change The Gender)

1. लिंग परिवर्तन के लिए पुल्लिंग शब्दों के अंत में प्रत्यय ‘आ’ शब्दांश जोड़ देते है-

जैसेः-पुल्लिंग शब्द में ’आ’ प्रत्यय जोड़कर स्त्रीलिंग में बदला जा सकता है-श्याम-श्यामा

इसके बारे में और जानें

brainly.in/question/17192176

brainly.in/question/8634528

#SPJ6

Similar questions