Hindi, asked by shrutisathe198, 7 months ago

नदी कंधे पर कविता से शब्द युग्म चुनकर लिखो 6 grade

Answers

Answered by Mrvagh151
6

यदि हमारा वश चलता तो हम नदी को उठाकर घर ले आते और रोज अपने घर के सामने उसे बहाते। हम अपने मित्रों के साथ नदी में खूब उछलते-कूदते और देर तक नहाते। हम कभी नदी में देर तक तैरते, कभी डुबकियाँ लगाते, कभी पानी की सतह पर आ जाते । खूब मस्ती करते, गाने गाते। अपने सभी परिचितों को आमंत्रित करते और करवाते कि नदी मेरे घर के पास आ गई है, सब लोग नहाने चलो। जितने भी लोग हमारे बुलाने पर आते, हम सभी सज्जनों का नदी से परिचय करवाते। जब कभी हमारे मन में नदी को पार करने का विचार आता, तो हम तुरंत नदी पार कर लेते। तब हम नदी के दूसरी ओर खड़े होकर जोर-जोर से माँ को आवाज लगाते, खूब चिल्लाते। जब शाम रात में बदलने लगती, तब हम मित्रों की सहायता से नदी को अपने कंधे पर रखवाते और वहीं ले जाकर उसे रख आते, जहाँ से लाए थे।

Similar questions