“नदी कल-कल करती हुई बह रही थी ।” उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त पदबंध पहचानें
(1 Point)
विशेषण पदबंध
क्रिया पदबंध
क्रिया-विशेषण पदबंध
Answers
“नदी कल-कल करती हुई बह रही थी ।” उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त पदबंध पहचानें
इसका सही जबाव है:
क्रिया-विशेषण पदबंध
उपर्युक्त वाक्य में ‘कल-कल करती हुई’ यह क्रिया विशेषण पदबंध है, जो ‘बह रही थी’ क्रिया की विशेषता बता रहा है, इसलिए यहां पर क्रिया विशेषण पद बंद हुआ। क्रिया विशेषण पदबंध में क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्दों के समूह को अर्थात पदबंध को क्रिया विशेषण पदबंध कहते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/17857824
निम्न्लिखित वाक्यों में कोषठक में दिए गए पदबन्ध का भेद बताइए :-
तक़दीर का मारा ) मैं कहाँ जा पहुँचा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/17973173
प्रश्न:-2. निर्देशानुसार उत्तर दीजिए:-
काफी देर बाद उसे होश आया। (क्रिया
पदबंध)
1 point
O होश आया
O देर बाद
O काफी देर बाद
Answer:
kriya visheshan padhbandh