Hindi, asked by sabinabano83, 3 months ago

नदी में गंदगी ना फैले इस लिए क्या करना चाहिए?​

Answers

Answered by shishir303
1

नदी में गंदगी ना फैले इसके लिए हमें अनेक उपाय करने की आवश्यकता है। सर्वप्रथम हमें नदी में किसी भी तरह का कूड़ा करकट या अपशिष्ट नहीं डालनी चाहिए। हमें नदी में किसी भी तरह की पूजा सामग्री भी प्रभावित नहीं करनी चाहिए। इन सब चीजों के डालने से नदी प्रदूषित होती है और उसमें गंदगी बढ़ती जाती है।

नदी के निकट चलने वाले कल कारखानों पर भी अंकुश लगाना चाहिए और उन्हें अपने बेकार पदार्थ नदी में डालने से प्रतिबंधित करना चाहिए। नदियों के किनारे होने वाला धार्मिक आयोजनों और मेलें आदि की भी सीमा निर्धारित करनी चाहिए। इस तरह के आयोजनों की संख्या बढ़ने से नदियों पर दवाब पड़ता है, और वो प्रदूषित होती हैं।

नदियाँ जीवनदायिनी हैं, उनका जल स्वच्छ रहेगा तो मानव के लिए बेहद लाभदायक रहेगा। यही मानव का हित है। जब तक नदियाँ जीवित है, तब ही मानव का हित है। यदि नदियां खत्म होनी शुरू हो गई तो मानव के लिए अनेक तरह की परेशानी पैदा हो सकती हैं।

Similar questions