Hindi, asked by krushnadhekale2423, 9 months ago

नदी नाले का समास विग्रह

Answers

Answered by psrikant
2

Answer:

नदी नाले का समास विग्रह - नदी और नाले |

Answered by Priatouri
3

नदी-नाले = नदी और नाले (द्वन्द्व समास)|

Explanation:

दिए गए किसी समस्तपद को दो सार्थक शब्दों में बाँटना समास विग्रह कहलाता है ।

जिस समास के समस्त-पद के दोनों पद प्रधान और समास विग्रह करते समय  'अथवा', 'या',  'और' आदि का उपयोग किया जाता हो को द्वन्द्व समास के नाम से जानते हैं।

द्वन्द्व समास के कुछ और उदहारण इस प्रकार हैं:

  • भाई-बहन = भाई और बहन
  • आयात-निर्यात = आयात और निर्यात
  • माता-पिता = माता और पिता  
  • रात-दिन = रात और दिन

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions