Hindi, asked by ridakhan17, 11 months ago

नदी और वृक्ष से क्या शिक्षा मिलती है ?
give me answer ​

Answers

Answered by RVG05
10

Answer:

'वृक्ष कबहुं न¨ह फल भखैं, नदी न संचै नीर, परमारथ के कारने साधुन धरा शरीर।' कबीर का यह दोहा हमें परोपकार की भावना का संदेश देता है। वृक्ष लगाने मात्र से ही वह हमारे पालनहार बन जाते हैं। इनके अंदर छिपे तमाम गुण हमें तमाम रोगों की औषधि तो देते ही हैं, साथ ही हमें प्राणवायु भी इन्हीं से मिलती है। एक तरह से देखा जाए तो यह मानव के नि:स्वार्थ पालनहार हैं। इसके साथ ही यह प्रकृति का श्रृंगार भी करते हैं।

Similar questions